अवधनामा संवाददाता
नवागंतुक जिलाधिकारी से सरकारी कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की उम्मीद
ललितपुर। जिले के सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर की अध्यक्षता में स्थानीय कम्पनी बाग में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत की गई। सेना प्रमुख ने कहा कि ललितपुर जिले का एक भी सरकारी कार्यालय ऐसा नही है जहां पर बगैर सुविधा शुल्क के एक इंच भी फाइल नहीं आगे बढ़ती हो। दूरदराज से आये गरीबों व किसानों का जमकर आर्थिक शोषण हो रहा है। दलालों का बोलबाला है। कोई भी कार्य बगैर दलालों के नहीं हो पाता है। गरीब किसान दूरदराज से किराया लगाकर अपने काम के लिए शहर आता है। कोई भी रिपोर्ट लगवाने पर उनसे सुविधा शुल्क मांगा जाता है और उसे काम पूरा कराने के लिए महिनों सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। कहा कि पूरे प्रदेश में ललितपुर जिला टॉप-5 में निकलेगा। उन्होंने कहा कि सुविधा शुल्क में कई गुना वृद्धि हो गई है। सरकारी कामों में कमीशन का बोलबाला है। सड़कें, बिल्डिंग और अन्य निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं बन रही हैं। कहा कि नवागंतुक जिलाधिकारी से लोगों को बहुत उम्मीद है।जिलाधिकारी की कार्यप्रणाली से ललितपुर की जनता काफी प्रभावित हो रही है। सुबह-सुबह विभिन्न स्थानों पर नवागंतुक जिलाधिकारी द्वारा पहुंचकर लोगों से रुबरू होना उनकी एक सार्थक पहल का संकेत है। हमारा जिला प्रदेश मुख्यालय से बहुत दूर होने के कारण विकास कार्यों में बहुत पीछे है। हम आशा करते हैं कि जिलाधिकारी के सभी सरकारी कार्यालयों में व्याप्त समस्याओं का संज्ञान लेकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायें तथा सरकारी तंत्र को दलालों से मुक्त करके सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यशैली को व्यापक बनायें। बु.वि.सेना सभी कार्यालयों में मुहिम चलाकर भ्रष्ट कार्यालयों को चिन्हित करके वहां जाकर उग्र प्रदर्शन करेगी। बैठक में राजमल बरया, कदीर खाँ, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला, प्रेमशंकर गुप्ता, संजय त्रिवेदी, हनुमत, गफूर खाँ, जगदीश झा, बी.डी. चन्देल, प्रकाश झा, पुष्पेन्द्र शर्मा, भैय्यन कुशवाहा, विनोद साहू, पुष्पेन्द्र बुन्देला, रवि रैकवार, नन्दराम कुशवाहा, गौरव विश्वकर्मा, प्रदीप प्रजापति, टिंकू सोनी, अंकित जैन, प्रदीप साहू, अमित जैन, कामता शर्मा आदि मौजूद रहे।