अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन तैयार हो चुकी है. भारत समेत दुनिया के तमाम देशों ने वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है. भारत ने तो कई देशों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध भी कराई है.
कोरोना वैक्सीन भारत में आम लोगों को लगना भी शुरू हो गई है. वैक्सीन लग जाने के बाद कोरोना का खतरा खत्म हो जाने की बात कही जा रही है मगर इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट की बात भी सामने आयी है. यह शिकायत महिलाओं को ज्यादा है. अमेरिका में वैक्सीन लगवाने वाली महिलाओं ने साइड इफेक्ट की बात कही है. 44 साल की एक मेडिकल टेक्नीशियन ने वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाने के बाद यह शिकायत की कि वैक्सीन लेने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई है.
अमेरिका की इस टेक्नीशियन शेली के मुताबिक़ उनके ऑफिस में सात महिलाओं ने वैक्सीन लगवाई जिनमें से छह को साइड इफेक्ट हुआ. महिलाओं की त्वचा में संक्रमण हुआ. पसीना निकला, शरीर में दर्द और दांतों में कंपकंपी आने की शिकायत हुई.
यह भी पढ़ें : बच्चों और युवाओं को प्रतियोगी बना रही किताबें
यह भी पढ़ें : ठग सिपाही ने अपनी महरी को ठगने में भी शर्म नहीं की
यह भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला की पैरोल 12 अप्रैल तक बढ़ी
यह भी पढ़ें : ट्रक चोरी के शक में युवक को पीट-पीट कर मार डाला
अमेरिका में माडर्ना वैक्सीन लगवाने वाली सभी 19 महिलाओं को साइड इफेक्ट हुए जबकि फ़ाइज़र वैक्सीन लगवाने वाली 47 में से 44 महिलाओं को साइड इफेक्ट हुए. इस बारे में इम्युनोलाजिस्ट साबरा क्लीन का कहना है कि साइड इफेक्ट कम समय के लिए हुए. शारीरिक बदलाव से पता चलता है कि वैक्सीन असर कर रही है.