अवधनामा संवाददाता
ग्राम पंचायत कोठी मे कोरोना वैक्सीनेशन कर करीब 100 लोगों को लगाई गई वैक्सीन
बाराबंकी (Barabanki) के विकासखंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत कोठी के कन्या पाठशाला विद्यालय में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोविड-19 को लेकर वैक्सीन लगाई गई, आपको बताते चलें कि इस ग्राम पंचायत में वैक्सीनेशन में करीब 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया, जिसमें कई दर्जन ग्रामीणों ने वैक्सीन लगवा कर कोरोना से बचने का काम किया, इसी दौरान अवर अभियंता नोडल अधिकारी एलएस चौहान ने लोगों को जागरूक करने का भी काम किया, उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग जरूर करें । उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद अगर इस प्रकार के लक्षण है तो आप तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर निदान पा सकते हैं उन्होंने कहा कि यह जो बताया जा रहा है स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी के द्वारा बताया जा रहा है
एडवाइजरी में लोगों को सलाह दी गई है कि कोई भी वैक्सीन लेने के बाद यदि तेज सिरदर्द, छाती में दर्द, शरीर में सूजन, उल्टी के बिना पेट में दर्द, दौरे या सांस लेने में तकलीफ जैसे गंभीर लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो इन्हें वैक्सीन सेंटर पर जरूर रिपोर्ट करवाएं।इसके अलावा यदि इंजेक्शन साइट के अलावा शरीर के किसी हिस्से पर लाल रंग के धब्बे नजर आ रहे हैं, तो भी सचेत रहिए। यदि माइग्रेन की समस्या नहीं है और और उल्टी के साथ या उल्टी के बिना ही सिर में लगातार दर्द रहता है, तो वैक्सीनेशन सेंटर पर ये सब लक्षण रिपोर्ट करवाने जरूरी हैं।वैक्सीन लगने के बाद कमजोरी, शरीर के किसी अंग का काम करना बंद कर देना, बिना किसी कारण लगातार उल्टी होना, आंखों में दर्द या धुंधला दिखना, कन्फ्यूजन-डिप्रेशन या मूड स्विंग होना भी सामान्य बात नहीं है। इन सभी लक्षणों के बारे में वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद हेल्थ केयर वर्कर्स को बताएं।इसके अलावा टीकाकरण के पर्यवेक्षीणय अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धौर आरके सिंह ने कहां की कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगावाना बहुत जरूरी है, किसी भी प्रकार से किसी के बहकावे में ना आएं और वैक्सीन जरूर लगवाएं, गौरतलब है कि ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान शिव नंदनी देवी व उनके पति रमेश चंद्र वर्मा गांव के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करते हुए नजर आए। इस वैक्सीनेशन के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह,रमेश चंद्र ब्लाक प्रमुख ,ग्राम विकास अधिकारी , सुनील नन्दा शिव नंदिनी ग्राम प्रधान कोठी आकाश पटेल ग्राम अधिकारी जितेंद्र पाल अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Also read