अवधनामा संवाददाता
अतरौलिया /आज़मगढ़ ।(Atraulia / Azamgarh) जिलाधिकारी राजेश कुमार के आदेश पर नगर पंचायत में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कैंप लगाकर जांच की जा रही है। जिसके लिए समस्त ग्रामीण इलाकों में भी निगरानी समिति को भी सक्रिय कर दिया गया हैl इसी क्रम में नगर पंचायत अतरौलिया में बुधवार उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर महेन्द्र शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया पंकज पाण्डेय, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शिवा जी सिंह के नेतृत्व में कंटेंटमेंट जोन नगर के जुलाहा टोला वार्ड नं07 स्थित सामुदायिक भवन में कोविड-19 कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए एक दूसरे के संपर्क में आये लोगो की जांच की गई। डा0 शिवा जी सिंह ने बताया कि जांच दोपहर 1:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाएगा और मौके पर ही संक्रमित व्यक्तियों की दवा इलाज भी किया जाएगा । नगर पंचायत कर्मचारी बंदी सोनकर द्वारा इसका व्यापक प्रचार प्रसार तथा लोगो को जागरूक करने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा निरंतर जागरूक भी किया जा रहा है । स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ0 शिवा जी सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार कंटेंटमेंट जोन में जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है। सभी लोगों की जांच की जा रही है तथा सभी अपनी जाँच करवा सकते है। तथा दवा का भी वितरण किया जा रहा है।लगभग 20 लोगो की जांच के दौरान अभी तक कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है। यह जांच रज्जाक अंसारी के आवास के बगल कंटेनमेंट जोन में किया गया। सभी लोगों की जांच के उपरांत यदि कोई पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो उस व्यक्ति को दवा भी दी जाएगी। इस मौके पर अरविंद कुमार सिंह उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर, क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला, थाना प्रभारी पंकज पांडे, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवाजी सिंह, डॉ मोहन प्रसाद, इंद्रेश, विनोद अग्रहरि एवं नगर पंचायत कर्मचारी सूरज सिंह, प्रमोद अग्रहरी, बंदी प्रसाद सोनकर कांस्टेबल अमित कुमार, महिला कांस्टेबल अंकिता भट्ट विनोद कुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे।
Also read