1- 26 जनवरी से 25 मार्च तक चलना है हाथ से हाथ जोड़ो अभियान
2- गांव में लोग करते हैं कांग्रेस को याद
3-कांग्रेश द्वारा चलाई गई योजनाओं से लोग काफी थे खुश
सोनभद्र/ब्यूरो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए गए “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान”अभियान के तहत जनपद सोनभद्र में घोरावल विधानसभा के जैत/बरकरा गांव में लोगों से मिलकर, कांग्रेस कमेटी के पूर्व-अध्यक्ष/सांसद मा0राहुल गांधी जी के बातों को व प्रयागराज जोन के अध्यक्ष/ पूर्व-कैबिनेट मंत्री/पुर्व विधायक मा0 अजय राय जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम लगातार किया जा रहा है ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे(आशु) ने कहा कि मा0राहुल जी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा में जो संदेश दिया उसमें उन्होंने कहा है कि सड़क से लेकर संसद तक प्रतिदिन व समाज की बुराइयों के खिलाफ लड़ते रहेंगे और एक ऐसे भारत बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है, जहां हर एक भारतीय के पास सामाजिक खुशहाली के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि के समान अवसर हो, जहां किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिले, युवाओं को रोजगार मिले ,छोटे और मध्यम वर्ग के उद्योगों को प्रोत्साहन मिले, डीजल/ पेट्रोल सस्ता हो, रूपया डालर के सामने मजबूत हो और गैस के सिलेंडर की कीमत 500 से अधिक ना हो ।यह सारी बातें मा0 राहुल गांधी जी ने अपनी भारत यात्रा के संदेश में कहा है। आशू दुबे ने कहा कि जिस तरह से गांव में लोगों से मिलने पर और यह संदेश पत्र उनको देने पर सुखद अनुभूति हो रही है, लोग उसको ले रहे हैं पत्र को पढ़ रहे हैं और कह रहे हैं कि कांग्रेस के समय में जो उन्हें व्यवस्थाएं मिली,उसमे से धीरे-धीरे कई व्यवस्थाओं को मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया, जिससे उनका जीविकोपार्जन काफी कठिन हो गया है और महंगाई चरम सीमा पर है जीवन बिताना बहुत कठिन हो गया है। युवा नेता गौतम आनंद ने कहा कि नौजवान आज बेरोजगारी की दंश झेल रहा है, उसको अपना भविष्य कहीं भी सुरक्षित नहीं दिख रहा है दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है, उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद भी स्वरोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में जिला सचिव रमेश सिंह पटेल, श्याम बाबू ,पंकज कुमार, धीरज कुमार, मोतीलाल, सत्येंद्र ,अनिल कुमार ,गौरव आनंद , गाँव मे मुख्य रूप से मिलने वालों में ग्राम प्रधान गणेश पासवान, अनिल कुमार, नारायण सिंह, राजेंद्र ,राजेश्वर, बहादुर सिंह जी से मुलाकात हुई ।