Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeEntertainmentशिल्पा शेट्टी-म‍िजान जाफरी के बीच पकी ख‍िचड़ी ने मचाया हंगामा

शिल्पा शेट्टी-म‍िजान जाफरी के बीच पकी ख‍िचड़ी ने मचाया हंगामा

 

Cooked khichdi created ruckus between Shilpa Shetty and Meezaan Jaffrey

मुंबई(Mumbai). कोरोना काल में घर बैठे और जगह-जगह से दुखद खबरें सुनने के बाद परेशान हो गए हैं तो आपके मनोरंजन के लिए जबरदस्त कॉमेडी फिल्म (Comady Film) आने वाली हैं. साल 2003 में आई फिल्म हंगामा का सीक्वल हंगामा 2 (Hungama 2), 23 जुलाई को रिलीज हो रही है, लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले लोगों को हंसी को डोज देने ले लिए फिल्म को ट्रेलर रिलीज (Hungama 2 Trailer out) कर दिया है, जो लोगों को खूब गुदगुदा रहा है. फिल्म हंगामा-2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज होने वाली है.

हंगामा की तरह ही इस फिल्म में परेश रावल ( Paresh Rawal) अपनी कन्फ्यूजन से लोगों को ठहाके लगाने की वजह बनते दिख रहे हैं. फिल्म में परेश रावल के साथशिल्पा शेट्टी कुंद्रा, प्रनिता, मिजान जाफरी और राजपाल यादव मुख्य भूमिकाओं में हैं. हंगामा 2 को हंगामा के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने ही डायरेक्ट किया है.

इस फिल्म से शिल्पा शेट्टी कुंद्रा फिर से बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं. शिल्पा शेट्टी पिछली बार साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘अपने’ में नजर आई थीं. इसमें अक्षय खन्ना का एक स्पेशल कैमियो में हैं.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक लड़की एक बच्ची को लेकर आती है औरमिजान पर आरोप लगाती है कि ये बच्ची उनकी है. इसके बाद सारा कन्फयूजन क्रिएट होता है. वहीं परेश रावल को लगता है कि उनकी पत्नी का अफेयर चल रहा है. हंगामा की तरह इसमें भी वो सिचुएशन को अपने हिसाब से समझते हैं और फिर कन्फ्यूजन जैसी स्थिति बन जाती है.

आपको बता दें कि साल 2003 में रिलीज हुई हंगामा फिल्म में परेश रावल, सोमा आनंद, अक्षय खन्ना, रिमी सेन और आफताब शिवदासानी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. यह कॉमेडी फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular