मेडिकल कालेज में जीवन और मौत से जूझ रहा संविदा लाइनमैन

0
146

अवधनामा संवाददाता

फाल्ट ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया था लाइनमैन

घटना के दिन से ही एसएसओ फरार चल रहा है

मथौली बाजार, कुशीनगर। गुरुवार को कस्बा स्थित वार्ड नंबर तीन में विद्युत पोल पर फाल्ट ठीक करने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया था। जिसका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है, जहां वह जीवन और मौत से जूझ रहा है। शुक्रवार को उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी।

बताया जा रहा है कि मथौली विद्युत उपकेंद्र पर एसएमएम प्रोजेक्ट कम्पनी के तहत कार्यरत चार संविदा लाइनमैन गुड्डू, राजकुमार, हरिवंश तथा राहुल उर्फ दुर्गेश गुरुवार को दिन में लगभग 11.50 बजे शटडाउन लेकर नगर के वार्ड नंबर 2 और 3 में फाल्ट ठीक करने गए थे। चारों लाइनमैनों ने जिस समय शटडाउन लिया था उस समय एसएसओ (स्टेशन प्रभारी) सुग्रीव प्रजापति की तैनाती थी। घटना मौके पर पहुंचे एसएमएम प्रोजेक्ट कम्पनी के आपरेशन मैनेजर नवीन श्रीवास्तव व आलोक दूबे ने बताया कि इन्ही के द्वारा उपरोक्त चारों लाइनमैंने को शटडाउन दिया गया था। जबकि शटडाउन वापस करने के लिए एसएसओ सुग्रीव प्रजापति ने एक अन्य लाइनमैन रोहित से टेलीफोन पर पूछकर बिजली की सप्लाई चालू कर दिया, जिसके कारण अभी फाल्ट ठीक कर रहा लाइनमैन राहुल उर्फ दुर्गेश पुत्र जगदीश उम्र 32 निवासी वार्ड नंबर 13 मथौली जो 11 हजार विद्युत तार की चपेट में गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस कर जमीन पर गिर पड़ा। संयोज रहा कि अन्य तीनों लाइनमैन फाल्ट ठीक करके सुरक्षित नीचे उतर गए थे। घायलावस्था में लाइनमैन को सीएचसी मोतीचक लाया गया जहां हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया, जहां लाइनमैन दुर्गेश मद्धेशिया जीवन और मौत से जूझ रहा है। उधर घटना के दिन से ही एसएसओ फरार है।

घटना की सूचना मिलने पर एसडीओ विद्युत कप्तानगंज बृजलाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here