अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर-खीरी- केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अनुश्रवण के लिए जनपद स्तरीय गठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार, खीरी सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। सांसद ने एक-एक योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की हकीकत भी परखी। मौजूद विधायक ने भी विकास कार्यों को गति देने के लिए अपने सुझाव दिए।बैठक में मुख्य रूप से विधायक योगेश वर्मा, विनोद अवस्थी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त केके सिंह, सीडीओ अनिल सिंह, एडीएम संजय सिंह, ब्लाक प्रमुख पवन गुप्ता, वीरेंद्र शुक्ला, ब्लाक प्रमुख बिजुआ, बेहजम, सांसद प्रतिनिधि अरविंद संजय, अंबरीश सिंह, जितेंद्र त्रिपाठी, दीपक तलवार, समिति के नामित सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि जिले में योजनाओं के नियमित अनुश्रवण, समीक्षा से ही केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याणकारी, लाभकारी योजनाओं का लाभ जिले के लोगों को अधिक से अधिक मिल रहा है। साथ ही साथ विभागीय कामों में खीरी जिले ने एक अलग स्थान बनाया है। जिस कारण ही खीरी की प्रदेश में अलग पहचान बनी है। मैं चाहता हूं, यह निरंतरता बनी रहे और हम लोग अपने जिले के लोगों की समृद्धि, खुशहाली के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, उन प्रयासों में हम सफल हो। जनपद वासियों के जीवन जीने की सामान्य सुविधाएं एवं जरूरत बढ़े। इसके लिए हम निरंतरता से काम करें। अफसर जनप्रतिनिधियों के सहयोग, मार्गदर्शन में जिले की इस रफ्तार को जारी रखते हुए गुणवत्ता को और बेहतर बनाएं।केंद्रीय मंत्री के पूछने पर जल निगम के सहायक अभियंता दीन प्रभाकर ने बताया कि “जल जीवन मिशन” के तहत 110 राजस्व गांव में हर घर नल से आच्छादित किया जा चुका है। अब तक एक लाख 33 हजार 35 कनेक्शन किए जा चुके हैं। 1331 किमी क्षतिग्रस्त सड़क के सापेक्ष अबतक 665 किमी मरम्मत की गई। शेष पर काम जारी है। अधीक्षण अभियंता (विद्युत) राम शब्द ने बताया कि रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत जिले में 171.95 करोड़ धनराशि से हाई लास फिडर सहित विभिन्न कार्य प्रस्तावित हैं, जिसमें 72 फ़ीसदी सर्वे किया गया है। कुछ फीडरो पर काम चल रहा है। सीएमओ ने बताया कि पीएम जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत अबतक 6.5 लाख लाभार्थियो (2.75 लाख परिवार) के गोल्डन कार्ड बनाकर वितरित गए। वहीं योजना के तहत 34 फ़ीसदी सरकारी एवं 66 फ़ीसदी निजी चिकित्सालय से कुल 25774 उपचार के लिए क्लेम हुए। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निर्माण की प्रगति बताई जिस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।मंत्री के पूछने पर पीडी केके पांडेय ने बताया कि पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अबतक 1.5 लाख आवास बने है। वही सीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 1748 आवास के सापेक्ष 914 मकान बनकर तैयार है। वहीं अन्य चिन्हित लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने की प्रक्रिया जारी है। स्वामित्व योजना (घरोनी) की समीक्षा के दौरान एडीएम संजय सिंह ने बताया कि जिले के 1811 गांव को अधिसूचित किया। उन्होंने तहसीलवार ड्रोन सर्वे की प्रगति बताइ। त्रुटिपूर्ण गांव में रिफ्लाइंग सर्वे का काम जारी है। प्राचार्य डॉ शैलेश गोयल ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति बताई।बैठक का संचालन करते हुए सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना (एनआरएलएम), पीएम ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, पीएम आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन-ग्रा, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, पीएम कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू-रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, एनआरयूएम, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास वृद्धि योजना, पीएम फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे-मिल, पीएम उज्जवला आदि योजनाओं की कार्यप्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया। बैठक में समिति के नामित सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व उनके प्रतिनिधियों ने जनसमस्याओं के बारे में चर्चा कर समाधान के बारे में विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। बैठक के अंत में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि आज की बैठक में जो भी मार्गदर्शन करते हुए निर्देश दिए है, उनका पूरे प्रशासन की ओर से पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।