Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaआमने-सामने से भिड़े कंटेनर ट्रक व पिकअप,तीन घायल

आमने-सामने से भिड़े कंटेनर ट्रक व पिकअप,तीन घायल

अवधनामा संवाददाता

मिल्कीपुर-अयोध्या। थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार में स्थित चमनगंज बाजार में पेट्रोल पंप के निकट हुई सड़क दुर्घटना में 3 लोग घायल हो गए।सुबह लगभग साढ़े सात बजे कंटेनर ट्रक एवं कैरी पिकअप में आमने सामने की हुई टक्कर में पिकअप सवार मोनू पुत्र प्रदीप निवासी रामनगर फैजाबाद,सुनील पुत्र तुलसीराम निवासी जोगीतारा फैजाबाद तथा ड्राइवर अशोक पांडेय पुत्र रामकरन निवासी चौरे बाजार दुर्घटना में घायल हो गए।स्थानीय लोग एवं बारुन चौकी के हेड कांस्टेबल समीर रंजन ने सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया।जहां गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
बताते चलें कि अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर कुचेरा से पहले निर्माणाधीन टोल प्लाजा तक दोनों तरफ काली फोरलेन सड़क बनकर पूर्ण होने के बावजूद अनावश्यक रूप से पटखौली बाजार में डायवर्जन लगाया हुआ है।जिसके कारण जिला मुख्यालय की ओर से आने वाली गाड़ियां मजबूरन पटखौली से डायवर्ट होकर दाहिनी ओर पश्चिम पटरी पर चलने लगती हैं और आगे जाकर सामने से आ रही गाड़ियों से दुर्घटना का शिकार होती हैं।चमनगंज क्षेत्र में बीते एक माह में आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं इसी कारण हुई हैं जिसमें दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular