Tuesday, October 28, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurस्कूल वाहन मे कंटेनर ने मारी टक्कर, अध्यापिका और दो बच्चों की...

स्कूल वाहन मे कंटेनर ने मारी टक्कर, अध्यापिका और दो बच्चों की हालत नाजुक

अवधानामा संवाददाता

मोहम्मदी खीरी- पसगवां थाना क्षेत्र में मोहम्मदी शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर गांव खजुआ के पास प्राइवेट स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर जा रही गाड़ी में कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार कर रौंद देने से चीख पुकार सुनकर दौड़े पड़ोस मौजूद लोगों ने सभी घायलों को बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस 108 से इलाज के लिए सीएचसी भावल खेड़ा में भर्ती कराया गया है डॉक्टरों ने इलाज के दौरान गाड़ी चालक, अध्यापिका और दो बच्चों की हालत नाजुक होने पर शाहजहांपुर रेफर किया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार को स्टेट हाईवे पर स्थित बरैचा के पास प्राइवेट विद्यालय पी बी इंटर कॉलेज में छुट्टी होने पर 2:00 बजे करीब गाड़ी चालक रेहान निवासी लखनापुर 10 बच्चों के साथ अध्यापिका बहेलिया खेड़ा निवासी शुचि को बैठक बच्चों को घर छोड़ने के लिए निकला था। उसकी गाड़ी हाईवे पर गांव खजुरिया के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी जिससे चीख पुकार मच गई राहगीर और पड़ोसियों ने बचाव कार्य शुरू कर सभी घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई एंबुलेंस से इलाज के लिए आनंन-फानन में भावल खेड़ा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाज के दौरान डॉक्टर ने चालक रेहान, अध्यापिका शुचि और समुरूद्दीन पुर निवासी कक्षा 1 के छात्र सूर्यांश पुत्र राजेश, सहजल पुत्री अंगद सिंह की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया। सामान्य चोटे आने वाले बच्चों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। सूर्यांश को बरेली ट्रामा सेंटर रेफर किया जा रहा है।प्रबंधक फिरोज खां ने बताया चालक अपनी गाड़ी से क्षेत्र के बच्चों को विद्यालय लाता और वापस ले जाता था। हादसे के समय बच्चों को छोड़ने जा रहा था। घायलों का जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय की गाड़ी नहीं होना बताया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular