अवधनामा संवाददाता
टीबी जागरूकता समुदाय बैठक आयोजित
कसया, कुशीनगर। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्थानीय सीएचसी के अधीक्षक डॉ मार्कण्डेय चतुर्वेदी के निर्देश पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर भलुही मदारीपट्टी में टीबी जागरूकता समुदाय बैठक आयोजित किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शाहिद अंसारी ने कहा कि जनभागीदारी से ही टीबी मुक्त पंचायत होगा। जिसमें आप सभी के सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने ने कहा कि टीबी बीमारी को लेकर मन में कोई भ्रम न पालें। यह रोग पूर्ण रूप से ठीक हो सकता है। जो भी रोगी है वे समय पर दवाओं की खुराक नियमित रूप से लेते रहे। जागरूकता बैठक को सम्बोधित करते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नंदिनी मिश्रा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के अंदर यदि टीबी के सम्भावित लक्षण दिखे तो वे शीघ्र सरकारी अस्पताल या अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सम्पर्क करें। उनके बलगम की जांच एवं उपचार निःशुल्क किया जायेगा। साथ ही उपचारित मरीज को प्रतिमाह पांच सौ रुपये निक्षय पोषण योजना के तहत दिया जा रहा है।अतः आप सभी से अपील है कि अपने आस पास जो भी व्यक्ति ऐसा दिखे उसे अवश्य अस्पताल पर भेजे। बैठक की अध्यक्षता एएनएम सुचिन्ता मौर्या ने किया एवं संचालन वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र ने किया। इस दौरान आशा सरिता देवी, गीता देवी, फूलवती, नरगिस, सरोज, शकुंतला, शीला, रेनु, आंगनवाड़ी कार्यकत्री विन्दु देवी, सुनीता देवी, अनीता, उर्मिला, साधना, मुन्नी देवी सहित दर्जनों ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रही।