नजीबाबाद – नगर पंचायत जलालाबाद में राज्य कर विभाग की ओर से एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारी संगठन के सहयोग से उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया और संबंधित स्टीकर चिपकाए गये। इस दौरान राज्य कर अधिकारी ने ग्राहकों को जागरूक रहने की सलाह दी। नगर पंचायत में व्यापार संगठन एवं राज्य कर विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन राइन की उपस्थिति में राज्य कर अधिकारी खंड दो नजीबाबाद संतोष कुमार वर्मा ने ग्राहकों को जागरूक रहने की सलाह दी और बताया कि कोई भी वस्तु खरीदते समय व्यापारी से बिल अवश्य ले यदि कोई व्यापारी बिल देने से इंकार करे तो फर्म का नाम और पता इस नंबर 7235001729 पर बतायें।अधिकारियों ने व्यापारिक स्थल, कार्यालय, दुकान शॉपिंग मॉल रेस्टोरेन्ट व आउटलेट सभी स्थानों पर संबंधित स्टीकर चिपकाए जाने के लिये कहा जिससे उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा सके। सभी ने स्टीकर चिपकाए। इस मौके पर मौ.असद, राहुल कुमार, गोविन्द आदि उपस्थित रहे।