भीषण विद्युत कटौती को लेकर उपभोक्ताओं ने विद्युत कार्यालय का किया घेराव

0
67

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। जिले के फाजिलनगर विद्युत उपकेंद्र से लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती को लेकर उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों की संख्या में उपभोक्ताओं के साथ व्यापार मंडल के लोग और नेताओं ने कसया स्थित विद्युत अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव किया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपकर समस्या को दूर कराने की मांग की।
फाजिलनगर विद्युत उपकेंद्र से 24 और 25 तारीख में मनमाने रूप से बिना किसी पूर्व सूचना के विद्युत कटौती किए जाने का आरोप लगा। दर्जनों की संख्या में फाजिलनगर के विधुत उपभोक्ता, व्यापारी और नेताओं ने कसया स्थित विद्युत अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर पहुंचे। फाजिलनगर के कर्मचारियों के मनमानी से जर्जर तार व पोल, ट्रांसफॉर्मर व अघोषित विद्युत कटौती से नाराज लोगो ने लिखित शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी। साथ ही आरोप लगाया 4 से 5 घंटे की विद्युत सप्लाई दी जा रही। जिससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसमें सबसे बड़ी लापरवाही कर्मचारियों की आ रही है। अगर एक सप्ताह के भीतर विभाग जल्द कोई कार्यवाही नहीं किया तो लोगों की समस्याओं को देखते हुए सप्ताह के के बाद उपभोक्ता और कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में लोग फिर कसया कार्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
फाजिलनगर के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने बताया अधिकारियों की अनदेखी से फाजिलनगर की जनता कर्मचारियों की मनमानी के आगे बेबस हो गयी हैं। अगर अब अधिकारी सा ज्ञान नहीं लेंगे तो सभी व्यापारी और उपभोक्ताओं के साथ क्षेत्रीय नेता एकजुट होकर विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। लोगों से ज्ञापन लेने के बाद अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण करने की बात कही है साथ ही रोस्टिंग की समस्या पर भी समाधान का आश्वासन दिया गया है अगर विभाग इस में लापरवाही करेगा तो हम फिर से 1 सप्ताह बाद कसया कार्यालय पर धरना देंगे जिसकी पूर्व जानकारी आज हम लोगों ने दे दी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here