Wednesday, May 14, 2025
spot_img
Homekhushinagarसमय से पहले पूर्ण हो राजकीय मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य :...

समय से पहले पूर्ण हो राजकीय मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य : डीएम

अवधनामा संवाददाता

राजकीय मेडिकल कॉलेज हरका रामपुर के निर्माण कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण

कुशीनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज हरका रामपुर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी द्वारा 3 फ्लोर में बारी बारी से प्रत्येक कमरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा कार्यदायी संस्था के अवर अवर अभियंता से एकेडमिक ब्लॉक, पार्किंग एरिया, कंप्यूटर रूम, मल्टी प्रयोज्य लाइब्रेरी, हिस्टोलिजी लैब रूम, पाथवे, फाउंटेन, स्मार्ट बोर्ड, विद्युत कार्य, ड्रेनेज सिस्टम की सुविधा, टीचिंग स्टाफ रूम, फायर व प्लंबिंग कार्य, जलजमाव से निजात के कार्य, कांफ्रेंस हॉल और कक्षाओं के बारे में जानकारी ली। जिस पर सहायक अभियंता के द्वारा बताया गया की राजकीय मेडिकल कॉलेज में चार लैब/प्रयोगशालाए होंगी। नीचे 2 लाइब्रेरी होगी और प्रत्येक फ्लोर पर लेक्चर की कक्षाएं होंगी, कंप्यूटर रूम ठीक बगल में स्थित रहेगा तथा अन्य पाठन से संबंधित कक्षाएं प्रत्येक फ्लोर पर स्थित होगा। विद्युत कार्यों के लिए ई.एस.पी. संस्था द्वारा कराया जा रहा है जिसपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्विच, तार, केबल, ए.सी. आदि कार्य मानक के अनुरूप हो। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने एडमिशन का प्रोसेस, नॉन डेवलपमेंट और डेवलपमेंट प्रोग्राम, मंदिर, पार्किंग, लिफ्ट तथा कार्य कब तक पूर्ण होगा आदि की अद्यतन स्थिति के बारे में पूछा जिस पर सहायक अभियंता व अवर अभियंता के द्वारा बताया गया की लिफ्ट प्रत्येक फ्लोर पर होगा मंदिर व पार्किंग डिजाइन के अनुसार बनाए जाएंगे, एडमिशन की प्रक्रिया नियमों के अनुरूप होंगे तथा कार्य 31 जनवरी 2024 तक के अंदर पूर्ण हो जाएगा जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य की धीमी प्रगति पर रोष व्यक्त करते हुए सहायक अभियंता एवं उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य ससमय खत्म करें एवं श्रमिकों की संख्या बढ़ाएं। पाथवे में रंगीन कंक्रीट इंटरलॉकिंग लगाने हेतु, स्लाइडिंग ग्लास में डीजू ग्लास की गुणवत्ता चेक कराने, लैंड स्कैपिंग का कार्य शुरू कराने, तीसरे तथा चौथे फ्लोर पर सुरक्षा के दृष्टिगत आउटर स्लाइडिंग खिड़कियों में जाली लगाने, हिस्टोलोजी लैब में सिंक, जाली में व्यवस्था दुरुस्त कराने, कांफ्रेंस हॉल में शिक्षको हेतु निर्माणित मंच की चौड़ाई बढ़ाने,फ्लोर ग्रेनाइट की सफाई कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कक्षाओं में लगने वाले फर्नीचर के व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली जिसपर प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज द्वारा बताया गया की फर्नीचर की खरीदारी हेतु समिति गठित की गई, जिसपर जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज में लगने वाले सभी सामग्रियों की गुणवत्ता मानक के अनुरूप हो, इसकी जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया। अंत में जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था और लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्माण कार्य को ससमय पूरा किये जाने से संबंधित उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular