कलेक्ट्रेट सभागार में  संविधान निर्माता डा0 भीम राव अम्बेडकर जन्म दिवस मनाया गया

0
139
अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे) आशुतोष दूबे की अध्यक्षता में व अपर जिलाधिकारी (वि/रा0)  राकेश सिंह/अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)  भानु प्रताप यादव की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में  संविधान निर्माता डा0 भीम राव अम्बेडकर जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय डा0 अम्बेडकर जन्म दिवस समारोह में जनपदवासियों को शुभकामना दी गयी। इस मौके पर संयुक्त रूप से कहाकि डा0 अम्बेडकर जी का जीवन अनुकरणीय है ,जिनके योगदान का लाभ पूरे भारत को मिल रहा है । डा0 साहब का जीवन एक संघर्ष का इतिहास रहा है। अंग्रेजों से जहां देश गुलाम था, वहीं भेद भाव का समाज और कुरीतियां थीं, इन्सान के व्यक्तिगत अधिकारों का हनन आजादी के पूर्व जो हो रहा था, देश को आजाद होने पर डा0 अम्बेडकर के नेतृत्व मेें बने भारत के संविधान ने उन कमियों को काफी दूर किया। उन्होंने कहा कि कहाकि आज जो हम प्रशासनिक अधिकारियों को आम नागरिकों को बराबरी के दर्जे के साथ उनका हक दिलाने का मौका मिला है, वह भारतीय संविधान की देन ही है। उन्होंने कहा कि कभी भी भेद-भाव होते देखें, तो उसे रोके, किसी के साथ अन्याय न होने दें। समस्याओं का समाधान प्राप्त सामथ्र्य के अनुसार तत्परता से करें, गरीबों की मदद करें, तभी बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर का सपना साकार हुआ। आज जो देश के सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार मिला हुआ है, वह संविधान निर्माता का एहसान है। संविधान सभा के अध्यक्ष डा0 अम्बेडकर के चित्र पर बारी-बारी से उच्चाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर माल्र्यापण किया गया। जनपद के नागरिकों के साथ ही सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील करते हुए अपर जिलाधिकारियों ने कहाकि एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के साथ सम्मान जनक व्यवहार करते हुए देश को सशक्त बनाने में समरसता बढ़ाये। उन्होंने संविधान निर्माता के कृत्यों की तारीफ करते हुए कहाकि सरकारी कार्मिक वंचितों, दलितों,पिछड़ों तथा कमजोर व्यक्तियो के हितार्थ कार्य करके सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। संविधान निर्माता के चित्र का अनावरण कर माल्र्यापण करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए सभी को तत्पर रहना चाहिए। महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर सीखने की जरूरत है। संगठित प्रयास से संविधान का अनुपालन करने, छोटे-मोटे मतभेदों को भुलाकर एक-दूसरे के सहभागी बनने की जरूरत है।
डा0 अम्बेडकर जन्म दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)  राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे)  आशुतोष दूबे, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)  भानु प्रताप, जिला विकास अधिकारी  रामबाबू त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर  रमेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर आकाश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0एस0 ठाकुर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी  राजेश कुमार खैरवार, जिला युवा कल्याण अधिकारी  शशिभूषण शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी  अजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीसी एनआरएलएम  ए0के0 जौहरी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी  अनिल कुमार गुप्ता, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर  दिब्यतोष मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी  जगरूप सिंह, कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी व कार्मिकगण, जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित प्रशासनिक अधिकारी  रामलाल यादव, अधिकारियों/कर्मचारियों ने डा0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्र्यापण करने के उपरान्त संविधान निर्माता के जीवन संघर्षाें पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। समारोह में अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण,गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे। समारोह का संचालन  रामलाल यादव ने किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here