अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी-खीरी-नगर के मोहल्ला सरैया में छः बच्चो की मृत्यु की सूचना व मोहल्ला सरैंया में जनता की शिकायत पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्षेत्रीय सांसद रेखा अरुण वर्मा कल मो इलियास अली के आवास पर पहुँची। जहाँ उन्होंने बीमार बच्चों के परिजनों से बच्चों का हाल जाना व मृत बच्चों के परिवार को ढ़ाढस बंधाया और तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखीमपुर से बातकर बच्चों को डाक्टरों की निगरानी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रहने को कहा और जिस बच्चे की हालत गम्भीर है उसको जिला अस्पताल भेजने की बात कही। वही आज सुबह नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा मृतक बच्चों के परिजनों से मिले और हर सम्भव मदद की बात कही व बीमार बच्चो के परिजनों को आश्वासन दिया। वही दोपहर में मोहल्ला सरैया में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह मृतक बच्चो के परिजनों से मिले। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मोहल्ले का भर्मण कर स्थित का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी सहित सीएमओ तक ने निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग सहित नगर पालिका मोहम्मदी द्वारा चप्पे-चप्पे पर सरैया मोहल्ले में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए टीमें लगाई गई। टीमों की निगरानी स्वयं उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव कर रहे है। लगातार उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव मोहल्ले में भ्रमण कर रहे है आज भी स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर-टू-डोर कार्य कर रही है।