फंगल संक्रमण से बचने के लिये माने विशेषज्ञ की सलाहः डॉ. अजय कुमार राय

0
446

लखनऊ: फंगल इन्फेक्शन को आम बोलचाल की भाषा में दाद भी बोलते हैं। इसमें शरीर पर, विशेषरूप से पसीने वाले हिस्सों में गोल लाल चकते हो जाते हैं जिनमें अत्यधिक खुजली होती है। इसकी पहचान करना आसान है, मगर सही इलाज नहीं होने यह एक गंभीर रूप ले लेती है। इस संबंध में पोलीक्लिनिक लखनऊ के कंसल्टेंट डॉ. अजय कुमार राय फंगल इंफेक्शन से प्रभावित व्यक्तियों को कुछ बातों का खास ध्यान रखने की सलाह देते हैं, जो इस प्रकार हैं-
· फंगस पर स्टेरॉयड के क्रीम न लगाएं। अक्सर इससे जल्दी निजात पाने के लिये लोग ज्यादातर लोग मेडिकल स्टोर से खरीदकर स्टेरॉयड युक्त क्रीम लगाने लगते हैं। स्टेरॉयड लगाने से उन्हें कुछ समय के लिए आराम मिल सकता है लेकिन उसे छोड़ते ही आपकी बीमारी और बढ़ जाती है, और इसके अधिक अधिक इस्तेमाल करने से चमड़ी पतली, लाल और कमजोर हो जाती है।
· अपना तौलिया, साबुन अलग रखें। किसी भी साधारण साबुन का प्रयोग कर सकते हैं किंतु आपका साबुन सिर्फ आप ही प्रयोग करें।
· अपने कपड़े अलग धुलवाएं। परिवार के अन्य सदस्यों के कपड़ों के साथ अपने कपड़े वाशिंग मशीन में न धुले।
· नमी से बचाव करे। कपड़े अच्छी तरह धूप में सुखाकर एवं प्रेस करके पहने। गीले जूते या मोजे न पहनें। बारिश में भीग जाने या जिम के बाद अधिक पसीना होने पर शरीर को तुरंत सुखाएं। अधिक पसीना होता हो तो टेलकम पाउडर का प्रयोग करें।
· सूती कपड़े पहने। टाइट जींस एवं ट्राउजर न पहने। ढीले अंतःवस्त्र पहने। साफ मौजे पहनें।
डॉ. अजय कुमार राय के अनुसार बीमारी अधिक हो गई हो तो त्वचा रोग विशेषज्ञ से मिलें। उनके द्वारा निर्देशित दवाई का कोर्स पूरा करें। ध्यान रखें कि ऊपर से फंगल इंफेक्शन जल्दी खत्म हो जाता है, लेकिन इसे जड़ से जाने में समय लगता है इसलिए आराम मिलते ही दवा न बंद करें। अन्यथा यह फिर से वापस आ जाता है। अगर परिवार के अन्य सदस्यों को फंगल इंफेक्शन हो तो उनका भी समय से इलाज करवाएं क्योंकि यह एक-दूसरे में संक्रमण फैला सकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here