अवधनामा संवाददाता
बचे हुआ कार्यकाल को में दो आधे-आधे समय में करेंगे पूरा
अतर्रा/बांदा। अधिवक्ता संघ के महासचिव पर दो प्रत्याशियों को बराबर बराबर मत मिलने पर आम सहमति ना मिलने से दोबारा हो रहे चुनाव मैं काफी दोनों पक्षों के बीच टकरा हट के बाद आखिर गुरुवार को आम सभा में आम सहमति के आधार पर नरेंद्र कुमार शुक्ला वा बृजमोहन सिंह राठौर के बीच आपसी सहमति पर बचे हुए कार्यकाल को शपथ ग्रहण के बाद पांच पांच निर्वहन के लिए सुलह हो गई। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के दो परस्पर विरोधी आदेश आने पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने आगे आकर दोनों के बीच बनाई सहमति।
अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी को लेकर हुए 6 मार्च को चुनाव में महासचिव पद पर नरेंद्र शुक्ला व ब्रजमोहन सिंह राठौर के बराबर बराबर मिलने पर मामला फंस गया मामला फसलें और जीत हार की घोषणा नहीं हो सकी लंबे समय के बाद आम सहमति न बनने पर निर्वाचन अधिकारी सूरज वाजपेई दोबारा चुनाव की घोषणा कर नामांकन करा लिए जिस पर नरेंद्र शुक्ला उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर 19 मार्च को बार काउंसिल अध्यक्ष पांचू राम मौर्य द्वारा कराए जा रहे चुनाव को रोकते हुए जांच टीम गठित कर दी लेकिन गुरुवार को बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष व प्रशासनिक समिति के सदस्य आमेंद्र नाथ सिंह का एक आदेश ईमेल के द्वारा आया जिसको सिविल न्यायालय द्वारा निर्वाचन अधिकारी सूरज बाजपेई को तमील कराया गया जिसमें अधिवक्ता अमर सिंह राठौर के लिए प्रार्थना पत्र बार काउंसिल के पूर्व आदेश को निरस्त करते हुए दोबारा चुनाव कराए जाने के निर्देश दिए गए आदेश की कॉपी चश्मा होते ही अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया निर्वाचन अधिकारी सूरज बाजपेई बार काउंसिल के दो परस्पर विरोधी आदेश आने पर आम सभा की बैठक बुलाने के बाद ही कोई नहीं होने की बात कही इस पर तत्काल पुरुषोत्तम पांडे मनोज श्रीवास्तव मनोज द्विवेदी छोटे लाल अवस्थी ने दोनों प्रत्याशियों को बुलाकर सहमत के आधार पर कार्यकारी रोहन की सहमति मनाई जिस पर आम सभा की बैठक बुलाकर सभी लोगों ने विवाद का पटाक्षेप कर मिलकर कार्य करने की बात कही जिस पर बराबर बराबर मत मिले नरेंद्र कुमार शुक्ल बृजमोहन सिंह राठौर बचे हुए कार्यकाल को आधे आधे समय पर रहकर पदी निर्वहन के लिए सहमति हो गए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने दोनों को माला पहना कर मुंह मीठा कराया इस दौरान सुशील गुप्ता विश्वनाथ अवस्थी भागीरथ पांडे ब्रह्मदत्त शुक्ला राजेश द्विवेदी जितेंद्र तिवारी शिव मूर्ति मिश्रा राजेंद्र गुप्ता दिलदार वर्मा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों को बधाई दी।