अवधनामा संवाददाता
अयोध्या (Ayodhya) ।प्रशिक्षण से पराक्रम कांग्रेस विजय सेना निर्माण के अंतर्गत होटल शाने अवध में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिवर में जनपद के जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों,ब्लाक वार्ड न्याय पंचायत नगर पंचायत अध्यक्षों,नगर पालिका अध्यक्ष,फ्रंटल संगठनों विभागों प्रकोष्ठों के जिला महानगर प्रमुख एवं अध्यक्षगणों को प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में उपस्थित कांग्रेसजनों पांच सत्रों में एआईसीसी सचिव अवध जोन प्रभारी राजेश तिवारी की अगुवाई में प्रशिक्षित कर 2022 विधानसभा चुनाव की रणनीति के तहत 26 अगस्त से उन्हें प्रत्येक गांव/ मोहल्ले के जन-जन तक प्रशिक्षण के दौरान बताए गए बातों को पहुंचाने हेतु रवाना किया गया। जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ में बताया आज के प्रशिक्षण में कांग्रेस द्वारा आजादी के पूर्व से लेकर कांग्रेस शासन काल काल तक किए गए कार्यों को एवं भाजपा के आईटी सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर झूठे और भ्रामक दुष्प्रचार कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश पर भी विस्तृत रणनीति बनाकर सच्चाई को जनता के बीच प्रमाण के रखने हेतु टीम का गठन किया गया। प्रदेश सचिव जनपद प्रभारी हनुमंत विश्वकर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं को पूरी निष्ठा से अपना कार्य कर इस गूंगी बहरी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वाहन किया। प्रशिक्षण शिविर का समापन करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रशिक्षण में समस्त कांग्रेसजनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दिए अत्यंत महत्वपूर्ण टास्क को पूरी गंभीरता से पूरा कर 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी का परचम लहरा कर कांग्रेसी सरकार बनाने का आह्वाहन किया।
Also read