मासूम दलित बिटिया को कैंडल जलाकर कांग्रेसजनों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

0
79
Congressmen paid tribute to innocent Dalit daughter by lighting a candle
अवधनामा संवाददाता
अयोध्या (Ayodhya)। दिल्ली के कैंट इलाके में 9 साल की एक मासूम दलित बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना ने इंसानियत को शर्मसार किया। मासूम बच्ची के साथ हैवानियत कर की गई हत्या और जबरन अंतिम संस्कार किए जाने के विरोध में कांग्रेसजनों ने देश की बेटी को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर पीड़ित परिजनों को तत्काल न्याय देकर मानवता को तार-तार करने वाले दुष्कर्मी दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने एवं जबरदस्ती अंतिम संस्कार करने वाले षड्यंत्रकारी दोषियों को कड़े से कड़ा दंड देने और जो भी पुलिसकर्मी इस घटना में लीपापोती कर रहे थे उनके खिलाफ भी कड़ी वैधानिक कार्यवाही की मांग उपस्थित कांग्रेसजनों ने की। इन नेताओं ने कहा ऐसी कठोर वैधानिक कार्यवाही जी की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना होने पाए। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव,उग्रसेन मिश्रा,मोहम्मद शरीफ,रामकरन कोरी,वेद सिंह कमल,अब्दुल हकीम,बसंत मिश्रा,राहुल मौर्य,रामचरित्र मौर्य,उमेश उपाध्याय,बलवीर सिंह कोरी,मोहम्मद अहमद टीटू,बृजेश रावत,डॉ विनोद गुप्ता,छेदी सोनकर,नीलम कोरी,अर्जुन सोनकर,अशोक कुमार राय,द्वारिका पाण्डेय,प्रमोद शुक्ला अमरजीत रावत,आशुतोष सिंह,शिवम  पांडेय,शशि श्रीवास्तव आदि कांग्रेसजन मजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here