नजीबाबाद में। लोकसभा सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा का जन्मदिन हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। कांग्रेसियों ने माननीय प्रियंका गांधी जी के लोक सभा में जाने से महिलाओं को हक।मिलेगा आयोजित कार्यक्रम में एम. अकरम खां, रईस कुरैशी,सलाउद्दीन सैफी , अमजद सिद्दीकी, नईमूल अख्तर, नदीम फारुकी, वसीम अख्तर, अभिनव अग्रवाल मोहम्मद फैज एडवोकेट, शाहबाज अख्तर, इमरान, शारिब, कारी नौशाद अहमद, शराफत चौधरी, रिहान, फ़राज़, दानिश, वसीम आदि रहे।
Also read