कांग्रेस, नेशनल कांग्रेस और पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर में हमेशा लोकतंत्र के प्रसार में बाधा डालने का काम किया है: अमित शाह

0
370

लखनऊ : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मंगलवार को गुलिस्तान न्यूज पर साक्षात्कार के दौरान जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर विस्तार से बात की। शाह ने स्पष्ट किया कि, ‘कांग्रेस, नेशनल कांग्रेस और पीडीपी जैसी वंशवादी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर में हमेशा लोकतंत्र के प्रसार में बाधा डालने का काम किया है।’
यह जगजाहिर है कि आजादी के बाद दशकों तक जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस, नेशनल कांग्रेस और पीडीपी जैसी वंशवादी पार्टियों का शासन रहा है। तीनों परिवारों ने मिलकर जम्मू-कश्मीर को अलगाववादियों और आतंकवादियों का गढ़ बना दिया था। हजारों युवाओं के हाथों में पत्थर और बंदूकें थमाकर उन्हें मौत के मुँह में धकेलने का काम लगातार जारी रहा। धारा 370 को दशकों तक पालकर कश्मीर को भारत से अलग करने की पूरी कोशिश की गई। धारा 370 को लेकर यह भ्रम फैलाया जाता था कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीरियत की संस्कृति, भाषा और अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। आज धारा 370 को हटे पाँच साल हो गए हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। आज कश्मीरी भाषा और खान-पान की संस्कृति का महत्त्व बढ़ गया है तथा कश्मीर की वादियों में पर्यटकों की सैलाब

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here