Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeकेरल में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका

केरल में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. केरल में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने इस्तीफ़ा देकर कांग्रेस आलाकमान को बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में पीसी चाको ने कांग्रेस में गुटबाजी का आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी में अब ज़रा भी लोकतंत्र नहीं बचा है. चाको ने ऐसे समय में कांग्रेस से इस्तीफ़ा दिया है जबकि विधानसभा चुनाव में एक महीने का भी वक्त नहीं रह गया है.

केरल में विधानसभा की 140 सीटें हैं. राज्य में छह अप्रैल को चुनाव होना है. पीसी चाको केरल से चार बार लोकसभा सांसद रहे हैं. उनका आरोप है कि कांग्रेस ने विधानसभा उम्मीदवारों के चयन में काफी लापरवाही बरती. पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची को लेकर केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ चर्चा भी नहीं की. उन्होंने कहा कि केरल में कांग्रेस पार्टी के भीतर गुटबाजी चरम पर है. जो किसी भी गुट में शामिल नहीं है उसका जीना बहुत मुश्किल है. कांग्रेस नेतृत्व ने प्रदेश में ऐसी हालत पर कभी ध्यान ही नहीं दिया.

यह भी पढ़ें : शराब पिए बगैर नहीं सोते बिहार के कई नेता

यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट महिलाओं में ज्यादा

यह भी पढ़ें : बच्चों और युवाओं को प्रतियोगी बना रही किताबें

यह भी पढ़ें : ठग सिपाही ने अपनी महरी को ठगने में भी शर्म नहीं की

पीसी चाको ने लिखा है कि मैंने कांग्रेस आलाकमान को अपना इस्तीफ़ा इसलिए भेजा ताकि उसकी आँख खुल सके. केरल में कांग्रेस दिनों-दिन कमज़ोर हो रही है. हालात इतने खराब हैं कि उनके दिमाग में काफी समय से पार्टी छोड़ने को लेकर विचार चल रहे थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular