कानपुर देहात की घटना पर कांग्रेस ने जताया आक्रोश

0
127

अवधनामा संवाददाता

पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने व आर्थिक मदद की मांग

प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। कानपुर देहात की तहसील गड़ौली की ग्राम पंचायत में एक गरीब ब्राह्मण परिवार की झोपड़ी में आग लगाये जाने एवं बुल्डोजर से उसका मकान ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्यवाही के दौरान माँ-बेटी की जलकर हुयी मौत के मामले ने पूरे प्रदेश को हलकान कर दिया। मामले में उच्च स्तरीय जांच करायी जाकर ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है।
ज्ञापन में बताया कि वर्तमान समय में अवैध कब्जा हटाये जाने के नाम पर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों व राज्य कर्मचारियों द्वारा पद का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व नगराध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने बताया कि पद के दुरुपयोग के कारण प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण व शहरी गरीबों में भारी भ्रम का वातावरण है। उन्होंने कानपुर देहात की तहसील गड़ौली के उक्त गांव का हवाला देते हुये पूरे घटनाक्रम को दर्दनाक बताया। कांग्रेसियों ने पीडि़त परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद करने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह, पूर्व नगराध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, बहादुर सिंह एड., सुनील अहिरवार, सुनील जैन, असलम, अजय प्रताप सिंह तोमर, पर्वतलाल अहिरवार, जगदीश राय, खलक सिहं राजपूत, महेन्द्र पनारी, देवसिंह राजपूत, नागेश कुमार, गापू सहरिया के अलावा अनेकों कांग्रेसी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here