संभल अवधनामा जिला एवं शहर कांग्रेस का एक डेलिगेशन पुलिस चौकी रायसत्ती में मृत इरफान के पीड़ित परिवार से मिला डेलिगेशन में पहुंचे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद, शिव किशोर गौतम जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग. मुशीर खान तरीन, आरिफ तनवीर जिला चेयरमैन, दाऊद पाशा, अकील अहमद, सुभानी, पप्पू कश्यप आदि शामिल रहे पीड़ित परिवार के सदस्यों से उक्त घटना की जानकारी से पता चला की इरफान के तहरे भाई का अपनी वालिदा से घर के बंटवारे और पैसों के लेनदेन से संबंधित कोई विवाद चल रहा था और उसमें इरफान पैसे के लेनदेन में गवाह के तौर पर थे जिससे प्रतीत होता है कि इरफान स्वयं वादी नहीं थे और परिवार वालों के बताने के अनुसार पुलिस इरफान को एक मुजरिम की तरह बुरा भला कहती हुई व घसीटते हुए जबरन पुलिस चौकी ले गए थे तथा इरफान का पुत्र सूचना मिलने पर जब पुलिस चौकी पहुंचा तो इरफान दम तोड़ चुका था परिवार का कहना है की इस पूरी घटना का और हमारे पिता इरफान की मौत की जिम्मेदार पुलिस है संभल में योगी सरकार की पुलिस की तानाशाही इतनी चरम पर है कि लोग भयभीत हैं इसी का ही नतीजा है कि इरफान पुलिस की कस्टडी में अपना दम तोड़ गए हम कांग्रेस जन् उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले
इरफान के पीडित परिवार से मिलने पहुँचा कांग्रेस का डेलिगेशन
Also read