अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. पेट्रोल-डीज़ल की लगातार बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड आयल के दाम कम होते जा रहे हैं लेकिन बीजेपी सरकार लगातार दाम बढ़ाती जा रही है.
प्रेस से मुखातिब अजय माकन ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों के लगातार बढ़ने की वजह से महंगाई शीर्ष पर पहुँच गई है. अजय माकन ने कहा कि बीजेपी ने 26 मई 2014 को जब केन्द्र की सत्ता संभाली थी तब कच्चा तेल 108 अमरीकी डालर प्रति बैरल था. तब दिल्ली में पेट्रोल 71.51 रुपये प्रति लीटर, डीज़ल 57.28 रुपये प्रति लीटर और एलपीजी 414 रुपये का सिलेंडर था.
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी 2021 को कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमत 55.22 अमरीकी डालर प्रति बैरल है मगर दिल्ली में पेट्रोल 85.70 रुपये प्रति लीटर, डीज़ल 75.88 रुपये प्रति लीटर और सिलेंडर 694 रुपये का मिल रहा है.
अजय माकन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने एक्साइज शुल्क से करीब 19 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं. बीजेपी सरकार पेट्रोल पर 23.78 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल पर 28.37 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त बढ़ोत्तरी किये हुए है.
यह भी पढ़ें : किसानों की ट्रैक्टर रैली का रास्ता साफ़, रोडमैप तैयार
यह भी पढ़ें : जम्मू में फिर मिली सुरंग, BSF ने नाकाम की आतंकियों की घुसपैठ की साज़िश
यह भी पढ़ें : DIG संजीव त्रिपाठी समेत आठ जेलकर्मियों को विशिष्ट सेवा पदक
यह भी पढ़ें : नौ राज्यों तक पहुंचा बर्ड फ्लू, महाराष्ट्र में मारी गईं 40 हज़ार मुर्गियां
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पेट्रोल पर 258 फीसदी और डीजल पर एक्साइज शुल्क में 820 फीसदी की वृद्धि की है. एलपीजी गैस पर इस सरकार ने सब्सिडी घटा दी है.
अजय माकन ने कहा कि बीजेपी सरकार बताये कि एक्साइज ड्यूटी के रूप में जनता से कमाए 20 लाख करोड़ रुपये आखिर कहाँ गए. उन्होंने कहा कि सरकार जनता की जेब पर लगातार डाका डाल रही है. और किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहा है. महंगाई चरम पर पहुँच गई है.