पत्रकार वकार रिजवी के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन

0
150

 

Condolence meeting organized on untimely demise of journalist Waqar Rizvi

अवधनामा संवाददाता

निज़ामाबाद /आज़मगढ़ ।(Nizamabad / Azamgarh)  दैनिक हिंदी व उर्दू समाचार पत्र अवधनामा के सम्पादक व वरिष्ठ पत्रकार वकार रिज़वी के निधन पर एक बैठक निज़ामाबाद तहसील क्षेत्र के अवधनामा कार्यालय पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए आहुत किया गया तथा उनके असामयिक निधन पर ग्रामीण पत्रकारो दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की तथा ईश्वर से प्रार्थना कि वह दिवंगत आत्मा को शान्ति व शोकाकुल परिजनों को इस अथाह दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
इस अवसर पर निज़ामाबाद पत्रकार आमप्रकाश गुप्ता ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति हुई है। सम्पादक वकार रिज़वी पत्रकारिता जगत के एक महान स्तंभ थे। आज हम सब के बीच उनका न होना अत्यन्त पीड़ादायक है। पत्रकार रज़्ज़ाक अंसारी ने कहा कि अवधनामा आजमगढ़ के ब्यूरो प्रमुख व जनपद के वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल कादिर जाफरी बाग़ी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हम सब अल्लाह से दुआ करते है कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ होकर हम सब के बीच आये। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार वकार रिज़वी व अब्दुल कादिर जाफरी बाग़ी जी की पत्नि के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और अल्लाह से मगफिरत के लिए दुआ की कि इस गम व तकलीफ को बर्दाश्त करने की उनके घर वालों को ताकत दे और मरहूम को अल्लाह जन्नत में आला मुकाम अता करें। इस अवसर पर संजय गोड, विपीन यादव, सूर्य प्रकाश, राजनरायन यादव, संतोष उपाध्याय, विवेकानंद पाण्डेय, प्रशांत राय, ओपी गुप्ता, शुभम गुप्ता, सत्यम पाठक, अरशद जमाल, विजय कुमार, रवि पाठक, नवनीत, मकसूदन पाण्डेय, बिपिन यादव  आदि पत्रकारगण उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here