दो अक्तूबर तक जिले को कचरा मुक्त करने का लें संकल्प : सीडीओ

0
357

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार कक्ष में स्वच्छ भारत अभियान के दृष्टिगत कचरा मुक्त भारत अभियान की थीम के साथ स्वच्छता ही सेवा 2023 “कचरा मुक्त भारत’ पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात 14 विकास खंडों के उत्कृष्ट सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और सॉल भेंट कर पुरस्कृत किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि इस पखवाड़े की औपचारिक शुरुआत आज विकास भवन से की जा रही है जो पूरे 15 दिनों तक पूरे जनपद में चलेगा। हम सभी का लक्ष्य है कि 2 अक्टूबर तक सभी ग्राम पंचायत, नगर निकायों सरकारी कार्यालयों, गैर सरकारी कार्यालयों की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। अपने आसपास किसी भी परिस्थिति में गंदगी/ कचड़ा इकट्ठा न होने दे। सभी अधिकारी और कर्मचारी स्वच्छता पखवाड़ा में अपने अपने दायित्व का निर्वहन करें, इसकी शुरुआत स्वयं के कार्यालय, घर से करें तथा सभी कर्मचारीगण अपने व्यवहार में परिवर्तन लाए जिससे की स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सके। इसे बोझ न समझते हुए इसे अपना दायित्व समझे। कचड़ा रिसाइक्लिंग की प्रक्रिया अपनाए, कूड़ेदान/डस्टबिन का प्रयोग अधिक से अधिक तथा कूड़ा सेग्रीगेशन कर गिले और सूखे कचड़े को अलग अलग करने की शुरुआत करें। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छ भारत शपथ उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को दिलाई। सभी एडीओ पंचायत, खंड प्रेरक, कंसलटेंट इंजीनियर ब्लॉकवार एक कार्यक्रम श्रमदान का आयोजित करें तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फॉगिंग तथा एंटी लार्वा का छिड़काव करने वाले मशीन सहित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर औपचारिक रूप से स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की। जिला पंचायती राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि यह अभियान 02 अक्टूबर के अवसर पर स्वच्छता के लिए जन आंदोलन के उत्सव के दृष्टिगत “स्वच्छ भारत दिवस (एसबीडी)” के रूप में मनाया जाना है, जो महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती के दिन एक श्रद्धांजलि है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here