Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhडी0एल0एड0 व बी0टी0सी0 स्काउटिंग का पाँच दिवसीय अनिवार्य प्रशिक्षण शिविर का सम्पन्न

डी0एल0एड0 व बी0टी0सी0 स्काउटिंग का पाँच दिवसीय अनिवार्य प्रशिक्षण शिविर का सम्पन्न

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ। सर्वोदय महिला महाविद्यालय, हरबंशपुर, आजमगढ़ में डी0एल0एड0 व बी0टी0सी0 का 10 मार्च से संचालित स्काउटिंग का पाँच दिवसीय अनिवार्य प्रशिक्षण शिविर 14 मार्च 2023 को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर डॉ0 शफीउज़्ज़्माँ, लीडर ट्रेनर (रोवर) की देख रेख में एवं महिला प्रशिक्षिका सुश्री अनितासाईलेस के सहयोग से संचालित हुआ। जिसमें डी0एल0एड0 की छात्राओं को स्काउट झण्डा गीत, प्रतिज्ञा, स्काउट के नियम एवं तम्बू निर्माण, किम्स गेम्स, सैण्ड स्टोरी व बिना बर्तन के भोजन बनाना इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।
समापन सत्र के अवसर पर अपने विचार रखतेहुए डॉ0 शफीउज़्ज़्माँ ने कहा कि-स्काउटिंग घूमने का विज्ञान है एवं विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने की कलाहै। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये महाविद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि स्काउटिंग के प्रशिक्षण से छात्रा ओंमें देश प्रेम की भावना विकसित होती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षित छात्रा यें देश निर्माण में अहम् रोल अदा करेंगी। इस अवसर पर डॉ0 नन्दनी शुक्ला, डॉ0 दुर्गा प्रसाद शर्मा, विजय कुमार यादव, संतोष कन्नौजिया, प्रभंजन राय, अनर जीत सरोज, संतोष यादव, अमरजीततिवारी तथा पीयुष कुमार श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 नन्दनी शुक्ला ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular