उरई (जालौन)।थाना कदौरा में शनिवार को सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मामलों के त्वरित व निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल कर शासन और प्रशासन के प्रति उनके विश्वास को कायम रखें ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों की मौके पर जाकर जांच करें और निर्धारित समय सीमा के भीतर निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि समाधान प्रक्रिया में पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में तत्काल कार्रवाई संभव है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र न्याय मिल सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अबधेश सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।