अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान।
हमीरपुर : 2 अक्टूबर 2023 से 31 जनवरी 2024 के मध्य वर्ष 24 व 25 सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना/वार्षिक योजना की तैयारी (जी0पी0डी0पी0) के संबंध में जिला क्रियान्वयन एवं समनवय समिति की बैठक जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर की उपस्थित में डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित की गयी।
बैइक में जिलाधिकारी ने कहा कि सतत् विकास कार्यो के लक्ष्यो के स्थानीयकरण की दशा में 09. विषगत दृष्टिकोण/थीम (1. गरीबी ूुक्त और आजीविका उन्नत गॉव, 2. स्वास्थ्य गॉव, 3. बाल हितैसी गॉव,4. पर्याप्त जल युक्त गॉव,5. स्वच्छ एवं हरित गॉव,, 6. आत्मनिर्भर बुनियादी ढॉचे वाला गॉव, 7. सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गॉ0, 8. सुशासन युक्त गॉ0, 9. महिला हितैषी गॉव पर आधारित होगी, जिन्हे विभिन्न विषय से संबंधित नोडल विभागों के ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं की उपस्थित में जन सहभागिता लेते हुए तैयार किया जाये)।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी ग्राम सभा को देते हुए कराये जाने वाले कार्यो को प्रमुखता से ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल करायेगें। ग्राम पंचायत की कार्य योजना में शामिल करायेगे।
सतत् विकास लक्ष्यों के 9 नियमों से संबधित कार्यो को प्रमुखता से ग्राम पंचायत की कार्य योजना में सम्मिलित कराया जायेगा। जिसमें 2 अक्टूबर 2023 कको समस्त ग्राम पंचायतों में एक साथ ग्राम सभा की पहजी बैठक आयोजित की जायेगी। और उसी बैठक में निर्धारित रोस्टर के अनुसार आयोजित पहली ग्राम सभा की बैठक में महिला सभा एवं बाल सभा का आयोजन किया जाना हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में आने वाली समस्या, स्वास्थ्य, सफाई, पेयजल,सड़क, बिजली जैसी अन्य ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं के बारे में अध्यन कर कार्य योजना में अवश्य शामिल कराये, जिससे उन समस्याओं को निस्तारण किया जा सके।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक साधना दीक्षित, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर पटेल, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी राम लखन गुर्जर, अपर मुख्य अधिकारी अमित राज सिंह जिला पंचायत, जिला विद्यालय निरीक्षक के0के0 ओझा, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेन्द्र कुमार मिश्रा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व ए0डी0ओ0 पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।