पेट्रोल पम्प पर घटतौली के सम्बन्ध मे की गयी शिकायत

0
240

जांच के दौरान सब सही पाया गया

Complaint regarding Ghatauli on petrol pump

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी। (Lakhimpur Khiri) शहर के बीचो बीच स्थित भारत पेट्रोलियम कंपनी की पेट्रोल पम्प लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी पर किसी के द्वारा घटतौली के संबंध में शिकायत की गई थी।जब घटतौली की शिकायत पर टीम ने पम्प की जांच करने पहुंची और पंप की गुणवत्ता क्वालिटी और मात्रा की जांच की तो पम्प पर सब सही पाया गया और पम्प पर किसी भी प्रकार की घटतौली नहीं पाई गई।लखीमपुर शहर के बीचो बीच संकटा देवी चौराहे पर स्थित लक्ष्मी ट्रेडिंग पम्प में घटतौली की शिकायत के बाद अधिकारियों ने छापा मारा था जिसके बाद अधिकारीयों द्वारा हर प्रकार की जांच की गई।जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि पम्प पर एक हजार रूपये के तेल पर 5 लीटर की घटतौली होने की शिकायत मिली थी जिस पर वहां छापा मारने के बाद जांच की गई लेकिन पम्प पर कोई भी घटतौली नहीं मिली है।पंप मालिक देश दीपक अग्रवाल ने बताया कि किसी के द्वारा घटतौली की शिकायत की गई थी लेकिन हमारे पम्प पर कोई गड़बड़ी नहीं मिली है लोगों द्वारा पम्प को बदनाम करने की साजिश की गई है। इससे पूर्व भी पेट्रोल पंप को बदनाम करने की साजिश एलआरपी चौराहे पर की गई थी जिसमें गुणवत्ता जांच और मात्रा सब सही पाई गई थी। यह सब सोची समझी साजिश के तहत किया गया है जिससे पम्प को बदनाम किया जा सके लेकिन पम्प पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की गई है और अब सभी पेट्रोल पंप ऑनलाइन चल रहे हैं जिसमें किसी भी प्रकार की घटतौली होना संभव नहीं है।ग्राहकों को चाहिए कि वह तेल लेने से पहले मीटर पर शून्य देखकर ही डीजल पेट्रोल की मात्रा को लिया करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here