अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी के विकासखंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत सराय पुरखू में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है , जानकारी के लिए बता दें कि स्वयं सहायता समूह की नीलम को ग्राम प्रधान व समूह की अन्य महिलाएं समूह से निकालकर केयरटेकर की नौकरी से हटाना चाहती है. जिसके चलते हर दिन विवाद हुआ करता है. इसी को लेकर बृहस्पतिवार को कोठी थाने में पहुंचकर नीलम ने ग्राम प्रधान पति गजराज समेत गांव की अन्य महिलाओं के ऊपर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दिया है दिए गए शिकायत पत्र में उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान पति गजराज चुनावी रंजिश मानते हैं जिसके चलते हमें सामुदायिक शौचालय में केयरटेकर की नौकरी से हटाना चाहते हैं हमारे समूह में विवाद कराने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 23 मार्च को गांव की महिलाओं को भेजकर गाली गलौज भी घर पर करवाया है घर घेराने का काम किया है। अब यह देखना बड़ी बात है कि इस पर पुलिस क्या संज्ञान लेती है और क्या कार्रवाई करती हैं।
Also read