अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत शुरू होगा असिस्मेंट
जनपद स्तर पर प्रथम रैंक हासिल करने
पर मिलेगा एक लाख का पुरस्कार
हमीरपुर । जनपद के ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य सेवाओं की धुरी बन रहे हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर भी कायाकल्प योजना का हिस्सा बनेंगे। इनकी रैंकिंग जनपद स्तर पर होगी। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख रुपए और 70 प्रतिशत तक अंक जुटाने वाले सेंटर को 35 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। इस धनराशि का 75 फीसदी हिस्सा स्वास्थ्य केंद्र के रखरखाव में और 25 फीसदी हिस्सा स्टाफ को बतौर पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इस बावत संबंधित सेंटरों के सीएचओ के साथ ही एमओआईसी और ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण भी संपन्न हुआ।
कायाकल्प अवार्ड योजना के जिला सलाहकार डॉ.योगेश लहरी ने बताया कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों का आंकलन सात बिंदुओं जैसे कि अस्पताल का रखरखाव, साफ-सफाई, बायो मेडिकल निस्तारण, ईको फ्रेंडली, इन्फेक्शन कंट्रोल, सहयोगी सेवाएं, स्वच्छता को बढ़ावा देने आदि कार्यों पर होगा। आंकलन के तीन चरण होंगे पहला इंटरनल, दूसरा पेयर और तीसरा एक्सर्टनल। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सेंटर को एक लाख रुपए और 70 प्रतिशत तक अंक अर्जित करने वाले सेंटर को 35 हजार रुपए की धनराशि बतौर पुरस्कार प्रदान की जाएगी।
पिछले दिनों टीबी सभागार में जनपद के सीएचओ, एमओआईसी और ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य कर्मियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण में सेंटरों के रखरखाव और असिस्मेंट के बिंदुओं पर कैसे काम किया जाए, इस विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में एसीएमओ डॉ.महेशचंद्रा, डिप्टी सीएमओ डॉ.एलवी गुप्ता, डीपीएम सुरेंद्र साहू, डीपीसीएम मंजरी गुप्ता आदि मौजूद रहे।