राजधानी की 20 शहरी बस्तियों में आज (गुरुवार को) विशेष सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण, नि:शुल्क जांच एवं दवा वितरण, असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग, ए एनसी जांच, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्ह्यांकन, कुपोषित बच्चों का चिन्ह्यांकन एवं रेफरल, आभा आईडी एवं आयुष्मान कार्ड बनाना एवं ई केवाईसी, नियमित टीकाकरण, जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण एवं वयस्क बीसीजी टीकाकरण की सेवाएं दी जाएंगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को निर्धारित बस्तियों में ये शिविर आयोजित किए जाते हैं। जुलाई माह के प्रथम गुरुवार को 20 स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक शिविरों के माध्यम से बस्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उनके निवास क्षेत्र में ही स्वास्थ्य की सभी सेवाएं समग्र रूप से उपलब्ध करवाई जा रही हैं। बीमारियों के चिन्ह्यांकन एवं उपचार के साथ साथ रेफरल एवं रेफरल पश्चात फॉलोअप भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके पूर्व 27 जून को आयोजित शिविर में तीन हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए थे।
शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ 241 आयुष्मान कार्ड और 371 आभा आईडी भी बनाई गई थीं। शिविरों में टीबी, कुष्ठ, हाइपरटेंशन, डायबिटीज़ एवं कैंसर के मरीजों को चिह्नित कर रेफरल एवं उपचार किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की जांच हीमोग्लोबीनोमीटर से की जावेगी। जांच के पश्चात मॉडरेट एनीमिया, गंभीर एनीमिया, प्रेगनेंसी इंड्यूस्ड हाइपरटेंशन चिह्नित कर ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सुविधा भी दी जाएगी।
इन बस्तियों में आज होंगे शिविर
नवीन बस्ती भौंरी, ईशान नगर, कोलार तिराहा बस्ती, मांडवा बस्ती, बीजासेन नगर, सूरज नगर, वल्लभ नगर, रोशनपुरा, बंगाली कॉलोनी, रविदास कॉलोनी, बाग मुगलिया, न्यू शिव नगर, आजाद नगर, शांति नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अशोका गार्डन, हबीबीया स्कूल, संजीवनी क्लिनिक ओल्ड सुभाष नगर, संजीवनी क्लिनिक बरखेड़ी, संजीवनी क्लिनिक जहांगीराबाद, संजीवनी क्लिनिक न्यू कबाड़खाना।