हमीरपुर, 01 जुलाई 2025: जनपद में 01 से 31 जुलाई 2025 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान की शुरुआत मंगलवार को जागरूकता रैली के साथ हुई। जिलाधिकारी घनश्याम मीना और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली अम्बेडकर पार्क से शुरू होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पेट्रोल पंप, किंग रोड, सुभाष बाजार, जिला अस्पताल होते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुई।
इस दौरान बच्चों, अधिकारियों और कर्मचारियों को संचारी रोग नियंत्रण की शपथ दिलाई गई। शपथ में व्यक्तिगत और आसपास की सफाई, स्वच्छ पर्यावरण, और बुखार से पीड़ित व्यक्तियों को तुरंत सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान का लक्ष्य संचारी रोगों से जनपद को मुक्त रखना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और अन्य सहयोगी विभाग युद्धस्तर पर कार्य करें।
नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई, सैनिटाइजेशन, एंटी-लारवा छिड़काव और फॉगिंग का विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी से अभियान में सहयोग की अपील की।कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अन्य विभागों के अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे। यह अभियान स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।