छेड़खानी और दलित उत्पीड़न के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर कर रहा अश्लीलता

0
467

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान।

मौदहा हमीरपुर। गांव के दबंग शोहदे द्वारा आएदिन महिलाओं के साथ अश्लीलता करने और निर्वस्त्र होकर खडे होने के मामले में कार्यवाही नहीं होने पर लगभग एक दर्जन महिलाओं ने क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।हालांकि इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने कार्यवाही करने की बात कही है।
बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम सायर बस स्टैंड के निकट की सुमन देवी पत्नी रामकिशन प्रजापति के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन महिलाओं ने क्षेत्राधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव का दबंग शोहदा जुगल किशोर उर्फ बउवा पुत्र रामौतार वर्मा आएदिन शराब के नशे में महिलाओं से अभद्रता करता है और महिलाओं के सामने निर्वस्त्र होकर खडा हो जाता है।इतना ही नहीं अगर इस सम्बंध में कुछ कहें तो अपनी पत्नी से छेड़खानी और दुष्कर्म सहित दलित उत्पीड़न के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है।महिलाओं ने अपनी तहरीर मे बताया कि इस सम्बंध में उनके द्वारा बिंवार थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन पुलिस के उक्त आरोपी के प्रभाव में होने के चलते कार्यवाही नहीं करने से उसके हौसले बुलंद हैं और उसकी हरकतों से पूरे मोहल्ले की महिलाएं परेशान हैं जिसमें उसकी पत्नी रविता का भी सहयोग है।महिलाओं ने क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।हालांकि इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि महिलाओं ने क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र दिया है इसकी उन्हें जानकारी है और कार्यवाही की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here