अवधनामा संवाददाता
मतदान दिवस के दिन समस्त मोबाइल वैन पुलिस क्षेत्र में भ्रमण करेगे तथा सभी अलर्ट रहेगे
सिद्धार्थनगर।(Sidharthnagar) त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के संबध में आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अनिल कुमार सागर की अध्यक्षता एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती अनिल कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी, प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अनिल कुमार सागर द्वारा समस्त उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों से त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के संबध में की गयी समस्त तैयारियो के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उपजिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 से संबधित समस्त तैयारियो पूर्ण कर ली गयी है। रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील बूथो का निरीक्षण कर लिया गया है तथा विकास खण्डो पर बनाये गये नामांकन कक्ष तथा स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केन्द्र आदि का निरीक्षण कर लिया गया है। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पायी गयी है उन्हे सुधार कर लिया गया है। इसके साथ ही साथ सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, बैरिकेटिंग आदि आवश्यक व्यवस्थाये करा दी गयी है। आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती श्री अनिल कुमार सागर ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये। पंचायत चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इस चुनाव में बहुत बड़ी संख्या में लोग बाहर से आते है। आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अनिल कुमार सागर ने समस्त उपजिलाधिकारियो को निर्देश दिया कि सभी लोगो के असलहे जमां करा दिये जाए तथा नामांकन कक्ष में असलहा लेकर कोई नही आयेगा। नामांकन के समय कोई भी वाहन विकास खण्ड परिसर में नही आयेगा। निर्धारित पार्किंग में ही वाहन खड़ा कराना सुनिश्चित करेगे। आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अनिल कुमार सागर ने निर्देश दिया कि चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो का पूरी तरह से पालन कराया जाये।
पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती अनिल कुमार ने निर्देश दिया कि मतदान दिवस के दिन समस्त मोबाइल वैन पुलिस क्षेत्र में भ्रमण करेगे तथा सभी अलर्ट रहेगे। कोई भी समस्या नही होना चाहिए। मतदान एवं मतगणना शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये। आचार संहिता का उल्लघंन नही होना चाहिए।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, बांसी जगप्रवेश, डुमरियागंज त्रिभवन, इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव, शोहरतगढ़ शिवमूर्ति सिंह, एस0एल0ओ0 उमेश चन्द्र निगम, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा निर्वाचन से संबधित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Also read