वाणिज्य विभाग की ओर से शुरू हुई बढ़नी रेलवे स्टेशन पर निः शुल्क पेयजल की व्यवस्था

0
242

अवधनामा संवददाता

बढ़नी सिद्धार्थनगर। बढ़नी रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य विभाग के द्वारा भीषण गर्मी के मद्देनजर यात्रियों हेतु निः शुल्क पानी एवं बिस्किट की व्यवस्था की शुरूआत की गई है , जिसमे करीब 200 यात्रियों को पानी एवं बिस्किट वितरित किया गया।
रविवार को वाणिज्य अधीक्षक बढ़नी मनोज कुमार के द्वारा शुरू की गई निः शुल्क प्याऊ और बिस्कुट की व्यवस्था से यात्रा कर स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को आसानी से शुद्ध जल बिस्कुट मिल जाने पर लोग राहत की सांस लेकर रेलवे विभाग के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए नजर आए।
बताते चले कि वाणिज्य अधीक्षक मनोज कुमार भीषण ठंड के दौरान भी गरीबों में कंबल वितरण का कार्य किया था जिसकी लोगों ने खूब सराहना की थी। इस मौके पर वाणिज्य निरीक्षक श्री मिर्ज़ा हाशिर बेग , वाणिज्य अधीक्षक श्री मनोज सोनकर , एसटीबीए सहायक संतोष गुप्ता एवं अन्य कर्मचारियों उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here