पुलिस प्रशासन का सराहनीय कदम : फोन लगाने पर पुलिस पहुंचायेगी घर तक दवायें

0
54

Commendable step of the police administration: Police will deliver medicines to the home by placing the phone

 

अवधनामा संवाददाता

आज लगातार दुसरा दिन रहा राहत भरा 18 मिले संक्रमित 03 की मौत

ललितपुर।(Lalitpur)  ललितपुर में पिछले 02 दिनों से कोरोना संक्रमण में थोड़ी रहत नजर आ रही है आज कोरोना संक्रमितो की संख्या 18 रही. जबकि 151  मरीज ठीक होकर अपने घर गए है तथा 845 सक्रीय केश बचे है. आज तीन कोरोना पीड़ितों के निधन का समाचार है. जिलाधिकारी ने आज की रिपोर्ट पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी से अपील की है कि कृपया संयम बनाये रखे. अभी कोरोना से लड़ाई समाप्त नहीं हुई है. अभी भी सतर्कता की आवश्यकता है. मास्क लगाये दो गज दूरी का पालन करे तथा बार बार साबुन से हाथों को धोते रहे. तभी हम इस लड़ाई को जीत पाएंगे. उन्होंने कहा अपनी बरी आने पर टीकाकरण अवश्य कराये क्योंकि कोरोना के संक्रमण से बचाब का यही ये मात्र उपाय है.

जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड 19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। बैठक में जिला अस्पताल की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्तमान में 65 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती है इसके अलावा जनपद में 36 बेड के पेडियाट्रिक कोविड वार्ड की स्थापना की गई है यहां पर ऑक्सीजन, दवा एवं अन्य संसाधन उपलब्ध है। बैठक में बताया गया कि ग्राम सुनौरी एवं सुनौरा में लगातार पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं, इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्राम सुनौरी एवं सुनौरा में लगातार निगरानी की जाए एवं पर टीमें भेजकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी रखते हुए अधिक से अधिक लोगों ने की सैंपलिंग तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग कराएं, साथ ही अभियान चलाकर सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य कराएं। बैठक में डीएम ने जाखलौन में अस्थाई कोविड अस्पताल बनाए जाने के निर्देश दिए, जिससे आसपास के ग्रामों के मरीजों को लाभ पहुंचाया जा सके। वैक्सीनेशन की समीक्षा के दौरान यह बात संज्ञान में आई कि जनपद में झोलाछाप डॉक्टर वैक्सीनेशन के कार्य को हतोत्साहित कर रहे हैं इस पर जिलाधिकारी ऐसे सभी झोलाछाप डॉक्टरों को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सर्विलांस की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी में सर्विलांस प्रभारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि निगरानी समितियों एवं आरआरटी टीमों से लगातार संपर्क में रहे साथ ही सर्विलांस के दौरान मरीजों को वैक्सीनेशन के संबंध में संपूर्ण जानकारी देते हुए जागरूक करें। बैठक में यह भी बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा घर पर ही दवा मंगवाने के लिए 9454416374 नम्बर जारी किया गया है, इसके लिए सभी थानों पर दवाई की किटें उपलब्ध करा दी गई हैं। फोन पर दवा की मांग करने पर सम्बन्धित थाने की पुलिस घर तक दवा की किट उपलब्ध कराएगी। इसी दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में द्वशद्बष् खंड विकास अधिकारी तथा सचिवों को वैक्सीनेशन के एक्शन प्लान से अवगत नहीं करा रहे हैं जिससे वैक्सिनेशन में तेजी नहीं आ पा रही है, इस पर निर्देश दिए गए कि द्वशद्बष्, खण्ड विकास अधिकारी व सचिव आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए वैक्सिनेशन को त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें। ष्ठह्यश पोर्टल की समीक्षा में बताया गया कि पोर्टल पर आज तक कि फीडिंग करा दी गई है। इस पर निर्देश दिए गए कि पोर्टल पर फीडिंग अद्यतन रखी जाए। सफाई एवं सैनेटाइजेशन की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा नियमित रूप से ब्लीचिंग एवं चूने के पाउडर का छिड़काव एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, सीडीओ अनिल कुमार पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व अनिल कुमार मिश्र, एडीएम नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, सीएमओ डा.डी.के.गर्ग, क्षेत्राधिकारी सदर, परियोजना निदेशक बलिराम वर्मा, डीएफओ डी.एन.सिंह, मनरेगा रविंद्रवीर यादव, ईओ, डीपीआरओ अवधेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, डा.जे.एस.बक्सी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here