जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की सराहनीय पहल

0
153

अवधनामा संवाददाता

आधार की मदद से दैलवारा बालगृह में रहने वाले सात बच्चों के घर का पता मिला, जल्द ही वे अपने परिवार से मिलेंगे

ललितपुर। आधार बिछड़े लोगों को उनके परिवार से मिलाने का मुख्य जरिया बनता जा रहा है। पिछले तीन सालों में उत्तर प्रदेश में लगभग 150 लोगों को आधार की मदद से उनके परिवार से मिलाया जा चुका है, जिनमें अधिकतर बच्चें है। आधार की मदद से ललितपुर के दैलवारा बाल गृह में रहने वाले 07 बच्चों के घर का पता ज्ञात किया गया है जिनके परिवार से संपर्क करके उन्हें उनके परिवार से मिलवाया जाएगा। ये सभी बच्चे कई साल से इस बाल गृह में रह रहे थे और वे अपने परिवार से बिछड़ गए थे। विदित है की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा राज्य के सभी बालगृहों में विशेष आधार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ललितपुर के ग्राम दैलवारा स्थित राजकीय बाल गृह (बालक) में भी जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा विशेष कैंप का आयोजन कराया गया था। इस दौरान यह पाया गया की 07 बच्चों का आधार पहले से ही बना हुआ है, किंतु ये बच्चे अपनी खुद की पहचान और घर के पते को भूल चुके थे। जिलाधिकारी ने प्राधिकरण के लखनऊ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से संपक्र किया गया जिसके बाद यू.आई.डी.ए.आई. के अधिकारी आशुतोष सिंह की मदद से जिलाधिकारी द्वारा इन बच्चों को इनका आधार कार्ड सौंपा गया। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं यू.आई.डी.ए.आई. के अधिकारी आशुतोष सिंह उपस्थित रहे। अब जिला प्रशासन द्वारा इन बच्चों को इनके परिवार से मिलवाया जाएगा। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि किसी भी व्यक्ति का आधार एक बार ही बन सकता है और अगर कोई दोबारा आधार बनवाने की कोशिश करे तो यह अस्वीकार हो जाता है और इसकी मदद से उस व्यक्ति के पहले से बने आधार की जानकारी मिल जाती है। आधार बिछड़े लोगों को उनके परिवार से मिलाने का मुख्य जरिया बनता जा रहा है। पिछले तीन सालों में उत्तर प्रदेश में लगभग 140 लोगों को आधार की मदद से उनके परिवार से मिलाया जा चुका है, जिनमें अधिकतर बच्चें है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने सभी से अपील की है कि वे अपने बच्चों का आधार नामांकन तुरंत कराए। अगर उनका आधार नामांकन हो चुका है तो 5 साल और 15 साल की आयु पूरी होने पर अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट जरूर कराए। उन्होंने आगे बताया कि जिनका आधार बने हुए अधिक समय हो गया है वे अपने आधार में नवीनतम पते का प्रमाण और पहचान का प्रमाण जरूर अपडेट कराए, साथ ही अपने आधार में मोबाईल नंबर अपडेट रखे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here