एनटीपीसी विंध्याचल के विंध्य क्लब द्वारा कॉमेडी शो का किया गया आयोजन

0
99

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो एनटीपीसी विंध्याचल के विंध्य क्लब द्वारा दिनांक 28 मई 2023 को विंध्य क्लब परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम “मुस्कान” के अंतर्गत स्माइल एंड आर्ट शो, म्यूजिक व डांस शो एवं आइकोनिक लाफ़्टर शो का आयोजन किया गया, जिसमें विंध्य क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़ का अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती श्रोत्सिविनी नायक एवं महाप्रबंधक (एफ एम) श्री जे पी राय उपस्थित रहें।
इस अवसर पर विंध्य क्लब द्वारा मुंबई से स्टैंडअप कॉमेडियन के लिए श्री शुभम शांडिल्य, सैंड आर्टिस्ट शो के लिए श्री जयेश बोरसे एवं डांस ग्रुप को आमंत्रित किया गया था। जिसमें कॉमेडियन शुभम शांडिल्य नें अपने एक्टिंग के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सभी नें जमकर इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया और खूब हंसे। साथ ही सैंड आर्टिस्ट ने सैंड आर्ट के जरिए एनटीपीसी विंध्याचल की कहानी दिखाई और उसने चमकीली तस्वीर भी बनाई। जिसे देखकर सभी रोमांचित हो उठे । इस कार्यक्रम को सभी नें खूब सराहा।
इस अवसर पर विंध्य क्लब कमेटी द्वारा कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक एवं महाप्रबंधक (एफ एम) श्री जे पी राय की फेयरवेल पार्टी का भी आयोजन किया गया। साथ ही विंध्य क्लब द्वारा मुख्य अतिथि एवं आए हुये अन्य अतिथियों हेतु लजीज पकवान की भी व्यवस्था की गई थी। जिसका सभी ने भरपूर लुत्फ उठाया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव (विंध्य क्लब) श्री वेदप्रकाश के साथ-साथ विंध्य क्लब के सदस्यगणों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारीगण, सुहासिनी संघ की पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण व उनके परिवारजन, सचिव (विंध्य क्लब) श्री वेदप्रकाश के साथ-साथ विंध्य क्लब के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here