शार्ट सर्किट से कोल्ड एजेंसी जलकर खाक

0
164

अवधनामा संवाददाता

बोदरवार, कुशीनगर। शार्ट सर्किट से बोदरवार बाजार की कोल्ड स्टोरेज एजेंसी जलकर खाक हो गई। एजेंसी स्वामी को घटना की जानकारी सुबह एजेंसी खुलने के बाद चली।

मंगलवार को बोदरवार बाजार में संचालित सांई कोल्ड एजेंसी के प्रोप्राइटर श्रीमती गेना देवी पत्नी उमाशंकर पटेल ने रोज की भांति शाम में अपनी दुकान बढ़ाकर घर चले गए। सुबह आठ बजे के आसपास जब एजेंसी का शटर उठा तो दुकान का नजारा देखकर सकते में आ गए। दुकान में रखा हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया था। जिसमें फ्रीज, स्टेबलाइजर, कुर्सियां,रैक, इनवर्टर, एजेंसी की रिकॉर्ड फाइलें,कोको कोला की बोतलें, थम्सअप सहित तमाम पेय पदार्थों का पैकेट, काउंटर जलकर खाक हो गया। गेना देवी ने बताया कि इस समय वोल्टेज अप-डाउन हो रहा है।इसी कारण से शार्ट सर्किट हो गया और सब कुछ जलकर खाक हो गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here