सीओ ने व्यापारियों का जाना हाल, समस्याओं से हुए रूबरू

0
413

अवधनामा संवाददाता

व्यापारियों ने उठाई सब्जी दुकानों को सब्जी मंडी में लगवाए जाने की मांग

मड़ावरा (ललितपुर)। जनपद के व्यापारियों को व्यापार के दौरान आने समस्याओं से रूबरू होने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को सीओ सर्कल मड़ावरा में सीओ इमरान अहमद की अध्यक्षता में का बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सीओ इमरान अहमद द्वारा उपस्तिथ व्यापारियों की समस्याओं को क्रम बार सुनते हुए शीघ्र ही प्रशासनिक मदद से निस्तारित करने का आस्वासन दिया गया। बैठक में उपस्थित व्यापारियों द्वारा कस्बे में लम्बे समय से प्रमुख समस्या बनी मुख्य मार्ग पर जबरन लगने वाली सब्जी दुकानों को नियत जगह सब्जी मंडी में लगवाए जाने की बात रखी गयी। साथ ही बताया की सब्जी दुकानदारों द्वारा मार्ग में फेंके जाने वाली सड़ी-गली सब्जी की बजह से राहगीरों को दिक्कत तो आती ही है। साथ ही आये रोज विवाद होना आम बात हो रही है। अव्यवस्थित रूप से लगने वाले हाथ ठेलों व गुमटियों से मार्ग अलग बाधित हो रहा, जिससे कस्बे के मुख्य मार्ग और खासकर मुख्य चौराहे पर आये दिन जाम की स्तिथि निर्मित हो जाती है। साथ ही मड़ावरा शराब ठेके के सामने गली में निवासरत व्यापारियों को समस्याओं को रखते हुए व्यापारियों ने बताया की शराब के शौकीन लोगों द्वारा शराब ठेके से शराब लेकर गली में जमाबड़ा लगाया जाता है। साथ ही दिनभर अराजक तत्वों की आवाजाही बनी रहती है जिससे वहां निवास करने वाले व अपनी दुकानें संचालित करने वाले व्यापारियों में असुरक्षा की भावना बनी हुयी है। सीओ मड़ावरा ने कस्वे के सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी व्यापारी सुरक्षा की दृष्टि से अपने अपने प्रतिष्ठान व घर के बाहर एक बल्ब व सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाए, जिससे कि किसी भी आपराधिक गतिविधि पर त्वरित कार्यवाही करने में पुलिस को मदद मिल सके। इस दौरान बैठक में प्रभारी निरीक्षक जयकुमार चौबे, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय खन्ना, महामंत्री प्रियंक सर्राफ, उपाध्यक्ष कैलाश साहू, अजमेरी खान, अंकुर जैन, अंकित जैन, नारायण सिंह, प्रकाश राय, राकेश वैद्य, राजपाल सिंह, दीपक तिवारी आदि व्यापारी, पत्रकार बन्धु एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here