अवधनामा संवाददाता
सुल्तानपुर । टीबी समन्धित सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु दिनांक 15मई 2023 से 21कार्य दिवसों तक चलने वाले विशेष अभियान का उदघाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डा0 आर ए वर्मा एवं डा0डी के त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर द्वारा किया गया। डा वर्मा द्वारा बताया गया टीबी संबंधित सेवा अब आयुष्मान भारत हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर के माध्यम से आम जनमानस को दूरस्थ क्षेत्र में भी मिलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया इस अभियान में प्रत्येक हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर के सी एच ओ द्वारा अपने क्षेत्र में तीन उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों का चयन कर एक कैम्प का आयोजन किया जायेगा। संबंधित ए एन एम, आशा, आंगनवाड़ी द्वारा अपने क्षेत्र में घर घर भ्रमण कर क्षयरोग के लक्षण वाले व्यक्ति को चिन्हित के कैंप में जाँच कराया जायेगा, एवं जाँच में टीबी पाए पर तुरंत उनका इलाज प्रारम्भ किया जायेग। जिला क्षय रोग अधिकारी डा0आर के कन्नौजिया द्वारा बताया गया की कैंप में प्राप्त मरीजों के बलगम सैंपल को 24घंटे में जाँच कर रिपोर्ट मरीज को सी एच ओ एवं आशा के माध्यम से बताया जायेगा, इस अभियान में प्राइवेट सेंटर पर भी कैंप लगाकर टीबी की मुफ्त जांच किया जायेगा, तथा जनपद में संचालित समस्त प्राइवेट चिकित्स्कों से अपील की जाती है। चिकित्सालय में देखे जा रहे सभी संदिग्ध क्षयरोगियों जांच कराये, एवंशत प्रतिशत मरीजों का निक्षय पोर्टल पर अंकित कराएं,कार्यक्रम में ग्राम प्रधान , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा ए एन राय,डीपीएम संतोष यादव,डी सी पी एम अनिल कुमार, डीपीसी विवेक मिश्रा, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक सुरेश कुमार, वरिष्ठ लैब पर्यवेक्षक चंद्र भान यादव, बीसीपीएम रंजीत,सी एच ओ अर्चना रानी, ए एन एम ज्योति मिश्रा,अब्दुल रशीद, विनय पाण्डेय,आशा संगिनी सजवर सुल्तान आशा कुशुम, उर्मिला, रेखा आदि उपस्थित रहे।