अवधनामा संवाददाता
अनुपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध नोटिस जारी का मंगा जवाब
सुकरौली, कुशीनगर। मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ. सुरेश पटारिया ने मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे पीएचसी व सीएचसी सुकरौली का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण में पीएचसी व सीएचसी सुकरौली पर तैनात डाक्टर सहित दो दर्जन कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मांगा है।
सीएमओ कुशीनगर डॉ. सुरेश पटारिया मंगलवार को सुबह 8.30 बजे औचक निरीक्षण करने पहुंचे। अस्पताल के ओपीडी कक्ष में डाक्टर धर्मेन्द्र तिवारी मरीजों का इलाज कर रहे थे। अस्पताल पर तैनात डॉ. विपिन गौतम, डॉ. मनीषा तिवारी, नेत्र चिकित्सक डॉ. योगेन्द्र, फार्मासिस्ट संदीप सिंह, एलटी रविन्द्रर, स्वास्थ्य कर्मी अमित कुमार, रामअवतार, रमेश कुमार, निर्मला पाण्डेय, स्टाफ नर्स अनिता व अनुराधा अनुपस्थित मिले। उपस्थित पंजिका मगांकर सभी को अनुपस्थित किया। इसके बाद सीएमओ 8.45 बजे देवतहा सुकरौली का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। अस्पताल में ड्यूटी पर फार्मासिस्ट संजीव कुमार सिंह, एक्सरे टेक्नीशियन राजेन्द्र सिंह, एलटी के.के.सिंह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। एमवाईसी डॉ. स्वपनिल श्रीवास्तव फिल्ड में न्यू पीएचसी का निरीक्षण करने निकलें हुये थे। अस्पताल पर तैनात बाकी सभी डॉ अस्पताल में अनुपस्थित मिलें। सभी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया है। सीएमओ कुशीनगर डॉ. सुरेश पटारिया मंगलवार को सुबह 8.20 बजे सीएचसी हाटा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. नीता व स्टाफ नर्स रीता मौर्य दो दिनों से लगातार अनुपस्थित है। सीएमओ ने बताया कि सभी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मागां गया है। संतोष जनक जबाब न देने पर वेतन काटने की कार्रवाई की जायेगी।
इनसेट
अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया है। मौके पर सीएचसी व पीएचसी सुकरौली पर तैनात डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मी व संविदा कर्मी सहित दो दर्जन कर्मचारी अनुपस्थित मिलें। सभी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया है। संतोष जनक जबाव न देने पर वेतन काटने की कार्रवाई की जायेगी।
डॉ सुरेश पटारिया, सीएमओ
Also read