चिकन पॉक्स से पीड़ित लोगों का सीएमओ ने जाना हाल

0
145

अवधनामा संवाददाता

दवा छिड़काव के साथ साफ सफाई का दिया निर्देश

मथौली बाजार, कुशीनगर। बेलवा सुदामा के नौका टोला में चिकन पॉक्स से पीड़ित लोगों का मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेश पटारिया ने सोमवार को पहुंचा उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने प्रभावित घर को नियमित दवा खाने के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।

बता दें कि उक्त गांव के नौका टोला में पिछले कई दिनों से चिकन पॉक्स से दर्जनों घरों में बच्चे और बूढ़े पीड़ित थे। इसको देखते हुए स्वास्थ्य टीम ने गांव में कैप लगाकर जांच किया और दवा वितरण किया। इसकी जानकारी होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेश पटारिया ने उक्त टोले पर पहुंचकर जांच किया। इस मौके पर उन्होंने जो लोग प्रभावित है उन घरों के लोगों से जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य टीम को नियमित कैंप लगाने का निर्देश दिया। साथ ही गांव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने के साथ साफ सफाई का निर्देश दिया। इस संबंध में सीएमओ ने बताया कि चिकन पॉक्स से कई घर प्रभावित है जिसमें बूढ़े और बच्चे शामिल है। ये बीमारी पांच दिन में ठीक हो जाता है। स्वास्थ्य टीम लगाई गई है नियमित जांचकर दवा दी जा रही है। साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा गया है। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश मद्धेशिया, सर्जन डॉ. सूर्यभान कुशवाहा, नंदेश तिवारी, फार्मासिस्ट अनिरुद्ध चौरसिया, बीपीएम सुनील कुमार, बीएचडब्लू राकेश कुमार मद्धेशिया, नरेंद्र सिंह, आदित्य नाथ सिंह, एएनएम पूजा भारती, ज्योति सिंह, सुनीता देवी, प्रियंका चतुर्वेदी और आशा मुन्नी देवी उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here