सीएमओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण फार्मासिस्ट अनुपस्थित मांगा स्पष्टीकरण

0
111

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो। बुधवार को अधोहस्ताक्षरी द्वारा राबर्ट्गंज ब्लाक के प्रा०स्वा० केन्द्र ककराही के अन्तर्गत वीएचएसएनडी सत्रों का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम प्रातः 11:45 बजे उपकेन्द्र गुरूपरासी के वीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण किया गया। सत्र में ए०एन०एम० उषा देवी, प्रातः 9:00 से यू-विन पोर्टल पर सत्र में लाग-इन कर चुकी थीं। आशा कार्यकत्री गांव में गर्भवती और बच्चों को लाने गयी थीं। आगंनबाड़ी जीरा देवी अनुपस्थित थी। सत्र स्थल पर सी०एच०ओ० प्रीति कमारी सिकिल सेल की जांच किया जा रहा था तथा एन०एन०एम० को टीकाकरण कार्यों में सहयोग दिया जा रहा था। कुल 07 गर्भवतियों का टीकाकरण हो चुका था। मेरे निरीक्षण अवधि तक कोई भी बच्चा टीकाकरण के लिए नहीं आया था। यू-विन पोर्टल पर चेक करने पर 03 लोगों का टीकाकरण अपडेट प्रदर्शित हो रहा था। ईजी पिल्स को छोड़कर, सत्र स्थल पर समस्त लाजिस्टक उपलब्ध थे।

इसके पश्चात् दोपहर 12:00 बजे, प्राथमिक स्वा०केन्द्र, गुरुपरासी का निरीक्षण किया गया। उपस्थिति रजिस्टर के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि फार्मासिस्ट राजेश कुमार दो दिन से अनुपस्थित थे। स्टाफ द्वारा बताया गया कि वह दो दिन का प्रतिकर अवकाश लिये हैं। दो दिन के प्रतिकर अवकाश लेने के कारण उनसे स्पष्टीकरण लिये जाने के निर्देश दिये गये। सुभाष यादव, एल०ए० भी तीन दिन से अनुपस्थित पाये गये। जिनका वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ककराही को दिये जाते हैं। अपराह्न 12:27 बजे आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उपकेन्द्र राजपुर पर चल रहे वीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण किया
गया। वहां ए०एन०एम० उर्मिला जायसवाल कार्य कर रहीं थी। आशा कार्यकत्री श्रीमती मंजू देवी और उर्मिला देवी सत्र में उपस्थित पायी गयी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रतिमा और साधना भी उपस्थित थीं। सीएचओ विनोद कुमार द्वारा सिकिल सेल की जांच करते हुए, ए०एन०एम० को टीकाकरण कार्यों सहयोग किया जा रहा था। सत्र पर ए०एन०एम० द्वारा 9:00 बजे यू-विन पोर्टल पर लागइन कर दिया गया था। निरीक्षण के समय तक सत्र में 03 गर्भवती एवं 09 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका था। ए०एन०एम० द्वारा बताया गया कि उसके क्षेत्र की कुल जनसंख्या 10000 है और इतनी आबादी पर वह ही एकमात्र ए०एन०एम० है। इसके लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ककराही को निर्देशित किया गया कि वह किसी अन्य कम जनसंख्या वाले उपकेन्द्र की संविदा ए०एन०एम० को अगले आदेशों तक इस उपकेन्द्र पर कार्य करने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें। ए०एन०एम० द्वारा यह भी बताया गया कि कई गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना को लाभ नहीं मिला है। इस पर, अधोहस्ताक्षरी द्वारा बी०पी०एम० को तत्काल जांच करते, वंचित लाभार्थियों के। धनराशि को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here