सीएम योगी बोले-ऐसा कोई सेक्टर नहीं; जिसके लिए यूपी में संभावनाएं नहीं

0
307

योगी बोले- लोगों को पहले यूपी से हूं बताने में आती थी शर्म, अब गर्व से कहते हैं
सीएम योगी के मुंबई दौरे का दूसरा दिन आज, बॉलीवुड निर्माता निर्देशकों से भी करेंगे मुलाकात; पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिनी मुंबई दौरे का आज दूसरा दिन है, जहां सुबह 9 बजे उन्होंने मुंबई स्थित होटल ताज में अलग-अलग बैंकों के अधिकारीगणों से मुलाकात की। इसके बाद दोपहर 12 बजे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के रोड शो में शामिल हुए। मुंबई में अपने संबोधन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले लोगों को अन्य राज्यों में जाकर यह बताने में शर्म आती थी कि वो यूपी के निवासी हैं, लेकिन अब लोग गर्व से बोलते हैं कि वो यूपी के रहने वाले हैं। सीएम ने कहा कि हमने साढ़े पांच साल में पांच लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। सीएम ने आगे कहा कि हमने नौकरी में पारदर्शिता कायम की। उन्होंने कहा कि एक नियुक्ति पर भी उनकी सरकार में सवाल नहीं उठा। इससे पहले बुधवार शाम को वह यूपी डायस्पोरा के सत्र में सम्मिलित हुए थे, जहां कई विषयों पर बात हुई थी। यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश मूल के उद्यमियों को अपने मूल प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश के शासन प्रशासन में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। दुनियाभर से निवेशक उत्तर प्रदेश की ओर आ रहे हैं। इसलिए आप भी अपने मूल प्रदेश में निवेश करके देश को पांच खरब की अर्थव्यवस्था बनाने में योगदान कीजिए।
सीएम योगी फरवरी के दूसरे सप्ताह में यूपी सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआइएस) में निवेशकों को आमंत्रित करने बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत यह कहते हुए की कि हम धर्म के प्रदेश के अर्थ के प्रदेश में निवेश आमंत्रित करने आए हैं। यह समिट 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में होगी जिसमें देश-विदेश के निवेशक हिस्सा लेंगे। देसी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए देश के विभिन्न शहरों में हो रहे रोड शो की शुरुआत मुंबई से करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारत को दो ऐसे अवसर प्राप्त हुए हैं, जो इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को और विशेष बना सकते हैं। एक तो यह कि जिस देश में भारत पर 200 वर्षों तक राज किया, आज हम उसी को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं। दूसरा, आज भारत को जी-20 के देशों के नेतृत्व का अवसर प्राप्त हुआ है। ये दुनिया के वे 20 बड़े देश हैं, जहां दुनिया की 60 प्रतिशत आबादी निवास करती है। इनका दुनिया के 85 प्रतिशत जीडीपी पर अधिकार है। इनका दुनिया के 90 प्रतिशत पेटेंट पर भी अधिकार है।
योगी ने यह भी याद दिलाया कि उनकी सरकार बनने के दो वर्ष बाद ही दुनिया में कोरोना जैसी महामारी की शुरुआत हो गई थी। इसके बावजूद जब दुनिया रुकी हुई थी, तो उप्र अपने यहां निवेश करवा रहा था। मुंबई में यूपी मूल के लोगों की आबादी 35 लाख से अधिक है। इनमें बड़ी संख्या प्रवासी श्रमिकों की भी है। सीएम योगी ने कि कहा कि हम संकट के साथी हैं। हम चुनौतियों से भागने वाले नहीं है। कोरोना महामारी के दौरान जब सब तरफ पलायन हो रहा था, तो उत्तर प्रदेश ने न सिर्फ अपने यहां से पलायन रोका। बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों से यूपी लौटे करीब 40 लाख प्रवासियों को भी आश्रय दिया। उन्होंने कहा कि अब निवेशकों को उत्तर प्रदेश के शासन प्रशासन पर भरोसा है कि यहां कोई फाइल अटकेगी नहीं। उन्हें अब यूपी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी भरोसा है कि कोई उन्हें परेशान नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करने आया हूं कि किसी की तरफ से कोई शिकायत आई तो उसकी जवाब देही तय की जाएगी। मुख्यमंत्री ने उप्र मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय उत्तर प्रदेश के लोगों को पहचान का संकट था। उन्हे खुद को उत्तर प्रदेश का बताने में झिझक होती थी, लेकिन अब परिस्थिति बदल चुकी है। अब उत्तर प्रदेश के लोग गर्व से बताते हैं कि वे किस प्रदेश के हैं।
बोले योगी- हमारे पास सबसे उर्वर भूमि, सबसे बड़ा एमएसएमई बेस
गुरुवार को देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में देश के दिग्गज उद्योगपतियों, वित्तीय, बैंकिंग व औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, कारोबारियों, निवेशकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी को 10-12 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भागीदारी का निमंत्रण दिया।
जीआईएस 23 के संबंध में विदेशों में हुए यूपी रोड शो की सफलता का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद यह पहला मौका था जब निवेशकों को आमन्त्रण देने टीम यूपी 16 देशों के 21 शहरों में गई। हमें वहां शानदार रिस्पांस मिला।
इस दौरान सात लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव हमें मिले हैं। वहीं घरेलू निवेशकों से संवाद के लिए जारी रोड शो के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है, इसलिए यहां अपनों को आमन्त्रण देने मैं स्वयं आया हूं। बड़ी संख्या में निवेशकों की मौजूदगी देख मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी उपस्थिति ‘टीम यूपी’ के लिए उत्साहवर्धक है।
उद्योगपति साथियों से बोले निरंजन हीरानंदानी, दोस्तों! काम करने का माहौल चाहिए तो यूपी जाइए
डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के वाणिज्यिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक मूल्यों, परंपराओं, विविधताओं से उद्योग जगत को अवगत कराते हुए निवेश के दृष्टिगगत इनमें निहित संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले तक यूपी की हालत जैसी थी, उससे सभी परिचित हैं। न वहां बेटियां सुरक्षित थीं, न व्यापारी और निवेशक लेकिन आज पूरा परिदृश्य बदल चुका है।
आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी के ‘पंच प्रण’ का संदर्भ लेते हुए मुख्यमंत्री ने उद्योग जगत से इन प्रणों को पूरा करने के लिए आगे बढ़कर योगदान करने का आह्वान भी किया।
उन्होंने कहा कि आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, ऐसे मौके पर भारत, ब्रिटेन को पीछे कर दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आज प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व में भारत दुनिया के 20 ताकतवर देशों के समूह जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here