अवधनामा संवाददाता
गोरखपुर । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर के अंतर्गत संचालित मां पाटेश्वरी सेवाश्रम (महिला छात्रावास) में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वैच्छिक श्रमदान के माध्यम से सफाई एवं स्वच्छता का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में सभी छात्रावासी छात्राओं ने पूर्ण मनोयोग के साथ प्रतिभाग कर छात्रावास परिसर की सफाई की।
इसके उपरान्त विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग से परिसर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया। समस्त कार्यक्रम छात्रावास की अधिक्षिका सुश्री प्रियांशी के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में वार्डेन सुश्री आरोही, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री श्रुति, सुश्री सत्यभामा, सुश्री खूशबू तथा समस्त छात्रावासी छात्राओं ने अपना योगदान दिया।